बीते दिन आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 के मुकाबले में मेज़बान इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को बुरी तरह से 150 रनों के बड़े अंतर से मात दे दी. इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी की और वनडे इतिहास का अपने सबसे बड़ा स्कोर 397 रन बना दिए. जिसके जवाब में अफगानिस्तानी टीम ने 50 ओवरों में 247 रन ही बना सकी.
लेकिन इंग्लैंड की पारी में कप्तान इओन मॉर्गन के रिकॉर्ड 17 छक्कों के अलावा भी कई रिकॉर्ड बने. लेकिन एक रिकॉर्ड बनाया अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने. राशिद ने कल रात अपने 9 ओवरों के सपेल में 110 रन लुटा दिए. ये तो मैच की बात है किसी खिलाड़ी का कोई दिन अच्छा कोई दिन खराब होता है. लेकिन आइसलैंड क्रिकेट ने उसके बाद ऐसी हरकत कर दी कि फिर क्रिकेट जगत के कई दिग्गज़ों ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया.
जी हां, राशिद खान के इस स्पेल के बाद आइसलैंड क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक ट्वीट किया और लिखा, ''हमने सुना कि राशिद खान ने क्रिकेट विश्वकप में अफगानिस्तान की तरफ से पहली सेंचुरी बनाई है. वाउ! 56 गेंदों में 110 रन. किसी भी गेंदबाज़ के द्वारा विश्वकप या कहीं भी सबसे बड़ा स्कोर. शानदार खेले यंगमैन.''
आइसलैंड क्रिकेट की इस हरकत के बाद इंग्लैंड के क्रिकेट ल्यूक राइट, स्टुअर्ट ब्रॉड और भारत के दिग्गज क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने भी उन्हें करारा जवाब दिया.
ल्यूक राइट ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, ''बकवास ट्वीट, इस तरह से किसी का मज़ाक उड़ाने की बजाए उसका सम्मान करना चाहिए जिसने क्रिकेट के लिए इतना कुछ किया वो भी खासकर एसोसिएट मैंबर होते हुए.''
उनके अलावा इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रोड ने भी लिखा, ''वो एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज़ है जिसे गेंदबाज़ी करते देखने में मज़ा आता है, हमारे खेल में हर किसी का बुरा दिन आता है.''
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बिशन सिंह बेदी ने ट्वीट में लिखा कि ''शॉकिंग ट्वीट..बेहद निहायती!! पर्सनली मुझे लगता है कि कल के मैच के बाद राशिद खान और भी बेहतर और पूरी तरह से परिपक्व क्रिकेटर बनकर उभरेगा. ये सब खेल का हिस्सा है, राशिद ऐसे में बढ़ते रहो, अल्लाह महफूज़ रखे.''
आपको बता दें कि अफगानिस्तान का अगला मैच अब आने वाले शनिवार को साउथैम्पटन में भारत के खिलाफ है.