आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के उद्धाटन मैच में बेहतरीन तरीके से 104 रनों की जीत के बाद इंग्लिश टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन बेहद खुश हैं. मेज़बान इंग्लैंड ने अपने घर में हो रहे विश्व कप के पहले मैच में ही दक्षिण अफ्रीका को चित कर दिया. इस शानदार जीत के बाद मोर्गन ने कहा कि इस मैच से पता चलता है कि हमने पिछले दो सालों में क्या पाया.


इसके साथ ही मोर्गन ने टीम को सबसे अहम सदस्य बेन स्टोक्स और तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर की भी तारीफ की.


इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि उनकी टीम ने अपने प्रदर्शन में परिपक्वता दिखायी और स्मार्ट क्रिकेट खेली जिससे वह विश्व कप के उदघाटन मैच में दक्षिण अफ्रीका को बड़े अंतर से हराने में सफल रही.


मोर्गन ने इंग्लैंड की 104 रन से जीत के बाद कहा, ‘‘मैं इस प्रदर्शन से बेहद खुश हूं. हमने जो परिपक्वता दिखायी और जैसी स्मार्ट क्रिकेट खेली उससे पिछले दो वर्षों में हमारी टीम में सुधार का पता चलता है.’’


उन्होंने आलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की विशेष तौर पर तारीफ की.


मोर्गन ने कहा, ‘‘स्टोक्स का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा. आज उसका दिन था और विशेषकर उसने जो कैच लिया वह लाजवाब था. वह हमारी टीम का मैच विजेता है. आर्चर ने धीमी पिच पर तेज और सटीक गेंदबाजी की. इस युवा खिलाड़ी का अपने करियर के शुरू में इस तरह का प्रदर्शन शानदार है.’’