World Cup 2019: प्रैक्टिस ड्रिल के दौरान चोटिल हुए इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन
30 मई से शुरू हो विश्व कप से पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्नग प्रैक्टिस ड्रिल के दौरान चोटिल हो गए.
विश्व कप शुरू होने में महज 6 दिन का समय रह गया है लेकिन इससे पहले ही मेजबान इंग्लैंड की टीम के लिए बुरी खबर आई है. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन प्रैक्टिस ड्रिल के दौरान चोटिल हो गए हैं.
मॉर्गन को अंगुली में चोट लगी है. प्रैक्टिस के फौरन बाद ही उन्हें एक्स-रे के लिए भेजा गया. मॉर्गन को बाएं हाथ की अंगुली में चोट लगी है.
Injury scare for England: Eoin Morgan heading for an x-ray after practice.
He injured his left index finger during a fielding drill. #ICCWorldCup2019 pic.twitter.com/55fPX0CH9o — Andrew Miller (@miller_cricket) May 24, 2019
आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम को विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के साथ प्रैक्टिस मैच खेलना है. ऑस्ट्रेलिया के साथ इंग्लैंड शनिवार 25 मई को भिड़ेगी जबकि 27 मई वह अफगानिस्तान के साथ अपना दूसरा प्रैक्टिस मैच खेलेगी.
ऐसे में मॉर्गन की चोट अगर गंभीर होती है तो उन्हें दोनों प्रैक्टिस मैचों से आराम दिया जा सकता है. हालांकि अभी एक्स-रे रिपोर्ट का इंतजार है उसके बाद ही टीम मैनेजमेंट इस पर किसी तरह का फैसला लेगी.
विश्व कप 2019 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ है. दोनों ही टीमों के बीच यह मैच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा.