विश्व कप शुरू होने में महज 6 दिन का समय रह गया है लेकिन इससे पहले ही मेजबान इंग्लैंड की टीम के लिए बुरी खबर आई है. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन प्रैक्टिस ड्रिल के दौरान चोटिल हो गए हैं.


मॉर्गन को अंगुली में चोट लगी है. प्रैक्टिस के फौरन बाद ही उन्हें एक्स-रे के लिए भेजा गया. मॉर्गन को बाएं हाथ की अंगुली में चोट लगी है.


 


आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम को विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के साथ प्रैक्टिस मैच खेलना है. ऑस्ट्रेलिया के साथ इंग्लैंड शनिवार 25 मई को भिड़ेगी जबकि 27 मई वह अफगानिस्तान के साथ अपना दूसरा प्रैक्टिस मैच खेलेगी.


ऐसे में मॉर्गन की चोट अगर गंभीर होती है तो उन्हें दोनों प्रैक्टिस मैचों से आराम दिया जा सकता है. हालांकि अभी एक्स-रे रिपोर्ट का इंतजार है उसके बाद ही टीम मैनेजमेंट इस पर किसी तरह का फैसला लेगी.


विश्व कप 2019 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ है. दोनों ही टीमों के बीच यह मैच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा.