World Cup 2019: फाफ डू प्लेसिस बोले, 'भारत और इंग्लैंड के बीच होगा विश्व कप फाइनल'
World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डू प्लेसिस ने कहा है कि फाइनल में भारत की टक्कर इंग्लैंड से होगी. साथ ही उन्होंने 14 जुलाई को लॉर्डस के फाइनल में टीम इंडिया का समर्थन करने की बात कही है.
बीती रात भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में शानदार तरीके से प्रवेश किया. वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपने आखिरी मैच में चैन की सांस ली. इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डू प्लेसिस ने कहा है कि फाइनल में भारत की टक्कर इंग्लैंड से होगी. साथ ही उन्होंने 14 जुलाई को लॉर्डस के फाइनल में टीम इंडिया का समर्थन करने की बात कही है.
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने कहा कि आईसीसी विश्व कप-2019 का फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. इस संस्करण के अपने आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को मात दी जिसके कारण भारत पहले पायदान पर पहुंच गया और सेमीफाइनल में अब उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने यह भी कहा कि उनकी जीत से भारतीय टीम खुश होगी क्योंकि टूर्नामेंट के पिछले तीन मैचों में न्यूजीलैंड के फॉर्म में गिरावट आई है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि एक अन्य सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम आस्ट्रेलिया को हरा देगी.
मैच के बाद डू प्लेसिस ने कहा, "मैं समझता हूं कि भारत को हमारी जीत से बहुत खुशी हुई होगी. पिछले मैचों में न्यूजीलैंड के प्रदर्शन में गिरावट आई है. इसलिए मैं कहूंगा कि भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल हो सकता है. मैं समझता हूं भारत एवं आस्ट्रेलिया ने बड़े मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन किया है और मैं इन दोनों में से एक टीम का समर्थन करूंगा."