एक्सप्लोरर
Advertisement
World Cup 2019: कप्तान एरॉन फिंच को है भरोसा उनकी टीम पर नहीं पड़ेगा मौसम का असर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान एरॉन फिंच को उम्मीद है कि उनकी टीम मौजूदा विश्व कप में खराब मौसम का शिकार नहीं बनेगी.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान एरॉन फिंच को उम्मीद है कि उनकी टीम मौजूदा विश्व कप में खराब मौसम का शिकार नहीं बनेगी. भारी बारिश के कारण मौजूदा विश्व कप में अब तक तीन मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया है. ऐसे में फिंच की नजरें मौसम की भविष्यवाणी पर टिकी है कि कहीं ऑस्ट्रेलिया बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान खराब मौसम का अगला शिकार नहीं बन जाए.
पिछले शुक्रवार को श्रीलंका और पाकिस्तान, मंगलवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच में बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. इससे पहले सोमवार को वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच मैच में भी सिर्फ 7.3 ओवर का खेल हो पाया था.
बुधवार को टांटन और इसके आसपास के क्षेत्र में बारिश की भविष्यवाणी की गई है और फिंच ने स्वीकार किया कि 10 टीमों के राउंड रोबिन चरण से सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमों में मौसम के साथ भाग्य अहम भूमिका निभा सकता है.
फिंच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगले कुछ दिनों में यह (मौसम) अहम भूमिका निभा सकता है.’’
फिंच ने कहा, ‘‘इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप शुरुआत में जीत दर्ज करो क्योंकि कुछ मैचों के रद्द होने के बाद आप प्रतिकूल स्थिति में होकर शीर्ष चार से बाहर नहीं रहना चाहते.’’
मैच होने की स्थिति में फिंच को पाकिस्तान से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. फिंच ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान की टीम काफी खतरनाक है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने लगातार देखा है, विशेषकर आईसीसी टूर्नामेंटों में कि वे काफी मैच जीतते हैं और खुद को टूर्नामेंट जीतने की स्थिति में लेकर आते हैं.’’
फिंच ने कहा, ‘‘चैंपियन्स ट्रॉफी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. इसलिए पाकिस्तान चाहे किसी भी तरह की फॉर्म में हो, उनकी टीम हमेशा काफी खतरनाक होती है.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion: भारतीय दर्शन और दर्शन से पहले बांग्लादेश में पीठाध्यक्षों की गिरफ्तारी, वहां खतरे में हिंदू
Opinion