विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत आज न्यूजीलैंड के साथ है. दोनों टीमें मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड मैदान पर एक-दूसरे के साथ भिड़ेगी. विश्व कप के लीग स्टेज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पॉइंट्स टेबल में अपना पहला स्थान पक्का किया है.


भारतीय टीम ने लीग स्टेज में अपने 9 मैचों में से सात में जीत दर्ज की है. भारत को सिर्फ इंग्लैंड के हाथों के हाथों हार का सामना करना पड़ा जबकि उसके एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.


ऐसे में आज न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम एक बार फिर अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगा.


टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और लोकेश राहुल फॉर्म में हैं और लगातार टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब हुए हैं. वहीं टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी बल्ले से अपना दम दिखाया है.


ऐसे में टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के लिए सेमीफाइनल मुकाबले में एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी.


भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर


भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर में बदलाव की संभावना ना के बराबर है. ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए एक फिर से रोहित शर्मा के साथ लोकेश राहुल की जोड़ी हमें मैदान पर देखने को मिल सकती है. वहीं तीसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली और चौथे स्थान पर युवा ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आएंगे.


ऋषभ पंत को हालांकि अबतक सिर्फ दो मैच में ही खेलने का मौका मिला है. हालांकि इन दो मुकाबलो में उन्होंने टीम के लिए तेजी से रन बनाने प्रयास किया है.


भारत का मध्यक्रम बल्लेबाजी


भारतीय टीम मध्यक्रम में अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी. हालांकि अभी तक मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में उस तरह की बल्लेबाजी नहीं की है जो की उनके उम्मीद की जाती रही है.


ऐसे में कप्तान विराट कोहली के सामने यह एक चुनौती होगी कि वह मध्यक्रम के संयोजन को किस तरह से मैदान पर उतारते हैं. वहीं पिछले मैच में ऑलराउंड रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया था. जडेजा का टूर्नामेंट में पहला मैच था और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया.


ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में भी केदार जाधव को बाहर से बैठ सकते हैं.


भारतीय टीम की गेंदबाजी


पूरे विश्व कप में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. सभी गेंदबाज अपनी-अपनी उम्मीदों पर अबतक खड़े उतरे हैं. हालांकि मैनचेस्टर में मौसम के मिजाज को देखते हुए कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं.


ऐसे में चहल और कुलदीप यादव में से किसी एक को टीम में जगह मिलने की उम्मीद है. वहीं अगर जडेजा को टीम में जगह मिलती है तो वह दूसरे स्पिन गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे.


तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह पर कमाम होगी जबकि चौथे सीमर के तौर कप्तान विराट कोहली हार्दिक पंड्या का इस्तेमाल करेंगे.


टीम-


रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.