इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. 44 सालों के इतिहास में पहली बार इंग्लैंड की टीम विश्वकप की ट्रॉफी उठाने में कामयाब रही है. लेकिन इंग्लैंड की इस जीत के बावजूद फैंस न्यूज़ीलैंड की हार मानने को तैयार नहीं है. दरअसल टाई पर खत्म हुए इस मैच में इंग्लैंड को अधिक बाउंड्री की वजह से विजेता घोषित कर दिया गया. जिसकी क्रिकेट फैंस कड़ी आलोचना भी कर रहे हैं.
जानें कैसे जीता इंग्लैंड:
दरअसल मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 241 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने भी 50 ओवर में 241 रन ही बनाए और मैच टाई हो गया.
मैच टाई होने की स्थिति में क्रिकेट मैच का फैसला सुपरओवर के जरिए किया जाता है. सुपरओवर में इंग्लैंड की टीम ने पहली बल्लेबाज़ी की. स्टोक्स और बटलर की पारियों की मदद से उन्होंने बोल्ट की गेंदबाज़ी के खिलाफ 15 रन बना दिए.
जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम भी सुपरओवर में बल्लेबाज़ी के लिए और महज़ 15 रन ही बना सकी. इस हिसाब से मैच फिर सुपरओवर में भी टाई हो गया. दरअसल सुपरओवर भी टाई होने पर आईसीसी के नियमों के मुताबिक आखिर में मैच का नतीजा सुपीरियर बाउंड्री काउंट(मैच में ज्यादा बाउंड्री) के आधार पर किया गया. जिसमें इंग्लैंड ने बाज़ी मार ली. क्योंकि इंग्लैंड ने इस मैच में 24 बाउंड्री लगाई थी. जबकि न्यूज़ीलैंड सिर्फ 16 बाउंड्री ही लगा पाया.
लेकिन सोशल मीडिया पर कई क्रिकेटर्स आईसीसी के इस नियम की आलोचना भी कर रहे हैं.
आइये जानें किस दिग्गज ने क्या कहा: