World Cup 2019: टीम इंडिया की हार पर खुश हुए वकास यूनिस ने किया ऐसा ट्वीट
World Cup 2019: टीम इंडिया की हार पर वकार यूनुस ने ट्वीट करके कहा कि भारत इसी का हकदार था.
![World Cup 2019: टीम इंडिया की हार पर खुश हुए वकास यूनिस ने किया ऐसा ट्वीट world cup 2019 former pakistan pacer waqar younis takes dig at indian team with cryptic tweet World Cup 2019: टीम इंडिया की हार पर खुश हुए वकास यूनिस ने किया ऐसा ट्वीट](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2016/04/waqaryounis442016.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
14 जुलाई को आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 का फाइनल खेला जाना है, मेज़बान इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड की टीमें फाइनल में पहुंच गई है. जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बाहर हो गई हैं.
10 जुलाई को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद जहां एक तरफ टीम इंडिया के प्रदर्शन की तारीफ हो रही है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो टीम इंडिया के प्रदर्शन की आलोचना कर रहे हैं.
लेकिन भारत की हार के बाद तीसरी तरह के लोग ऐसे हैं जो इससे बेहद खुश हैं. इसमें से ही एक हैं पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ वकार यूनिस. टीम इंडिया की हार पर वकार यूनुस ने ट्वीट करके कहा, ''भारत इसी का हकदार था, जिससे उनका संदेह साफ झलक रहा था कि पाकिस्तान को अंतिम चार में प्रवेश से रोकने के लिए उसने इंग्लैंड के खिलाफ जानबूझकर लचर प्रदर्शन किया था.''
वकार ने ट्वीट कर कहा, 'क्रिकेट इतना क्रूर खेल है और बहुत जल्दी हिसाब चुकता कर देता है. जब आपको उम्मीद नहीं होती तो आपको झटका देता है. मैंने सबसे बड़ा सबक सीखा है कि कभी भी खेल के साथ खिलवाड़ मत करो.''
हालांकि जहां वकार जैसे कुछ खिलाड़ी भारत की हार से खुश हैं, वहीं शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ी भी हैं जो कि ये कह रहे हैं कि भारत जीत का हकदार है और कम से कम उपमहाद्वीप में से उसे तो जीतना ही चाहिए था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)