क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में कल एक ऐसा मुकाबला खेला जाना है जो करोड़ों फैंस के लिए बहुत बड़ा है. इस मैच को लेकर दोनों देशों में पूजा, आरती और दुआओं का दौर चल रहा है.


इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज और टर्बनेटर हरभजन सिंह ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिससे भारतीय फैंस के चेहरे खिल उठेंगे.


हरभजन ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा है कि ''पहले की भारत-पाकिस्तान टक्कर में और अबकी टक्कर में बहुत फर्क है, पहले बराबर की टीमें होती थीं और कोई भी जीत सकता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. इसके साथ ही वर्ल्डकप में भारत इसलिए जीतता है क्योंकि वो प्रेशर को अच्छे से झेलता है.''


इसके साथ ही भज्जी ने ये भी कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी देखा जाए तो वो पाकिस्तान के मुकाबले कहीं आगे हैं. भज्जी बोले, ''दोनों टीमों की अगर हम लिस्ट लिखते हैं तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस में बहुत फर्क आ गया है. भारतीय खिलाड़ी बहुत आगे हैं, और अब ये वैसा मुकाबला नहीं है जैसा पहले एक्साइटमेंट होता था.''


भज्जी ने तो यहां तक कह दिया कि आज के टाइम में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड से हो तो ही मज़ेदार होता है.


हरभजन ने ये भी साफ कर दिया कि अगर भारत का दिन ही खराब हो या फिर पाकिस्तान का वो दिन इतना अच्छा हो तो ही भारत हार सकता है. वरना टीम इंडिया का जीतना मुमकिन है.


भज्जी ने तो पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज़ की टीम में जगह और उनकी कप्तानी पर ही सवाल उठा दिए.


वसीम अकरम के सरफराज़ की कप्तानी पर सवाल पर हरभजन सिंह ने कहा कि ''ये तो मुझे पता नहीं कि उसकी टीम में जगह बनती है या नहीं, कप्तान एक ऐसा होता है जो टीम को ये विश्वास दिलाता है कि हम जीत सकते हैं. चाहे कैसी भी टीम हो अगर आप बतौर कप्तान टीम को ये यकीन दिलाते हो कि हम जीत नहीं सकते तो फिर वो कप्तान ठीक नहीं है.''


हालांकि इसके आगे भज्जी ने कहा, ''लेकिन मुझे ये भी लगता है कि बतौर कप्तान उनके अलावा और कौन है जिन्हें कप्तान बनाएंगे, या तो वापस हफीज़ के पास जाएंगे. या फिर मलिक को देंगे. लेकिन मलिक तो ऐसे हैं जिनका इंग्लैंड में ही फॉर्म खराब है.''