World Cup 2019: विश्वकप के दूसरे मैच के बाद ही पांड्या ने जगजाहिर की अपनी बड़ी इच्छा
World Cup 2019: हार्दिक पांड्या ने कहा है कि वो 14 जुलाई को लदंन स्थित लॉर्ड्स स्टेडियम में विश्व कप की ट्रॉफी अपने हाथ में उठाना चाहते हैं.
![World Cup 2019: विश्वकप के दूसरे मैच के बाद ही पांड्या ने जगजाहिर की अपनी बड़ी इच्छा world cup 2019 hardik pandya says on 14th july i want the world cup in my hand World Cup 2019: विश्वकप के दूसरे मैच के बाद ही पांड्या ने जगजाहिर की अपनी बड़ी इच्छा](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/06/Untitled-design-2019-06-13T192604.708.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भले ही आज भारत और न्यूज़ीलैंड के मैच पर पानी फिर गया हो लेकिन टीम इंडिया की विश्वकप की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं. टीम इंडिया ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों मैच जीत के साथ उसके 4 पॉइंट्स हैं. आगे भी टीम इंडिया से अच्छे प्रदर्शन की ही उम्मीद है.
लेकिन अब तक सिर्फ दो मैच खेली टीम इंडिया के एक स्टार एक ऐसी इच्छा जगजाहिर कर दी है जिसके बाद हर भारतीय फैन का विश्वास और भी अधिक बढ़ जाएगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्टार ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या की.
हार्दिक पांड्या ने कहा है कि वो 14 जुलाई को लदंन स्थित लॉर्ड्स स्टेडियम में विश्व कप की ट्रॉफी अपने हाथ में उठाना चाहते हैं.
पांड्या ने कहा, "मेरे लिए भारत की ओर से खेलना सबकुछ है. यह मेरी जिंदगी है. मैं इस खेल को प्यार एवं जुनून से खेलता हूं. मुझे चुनौतियां पसंद हैं. तीन साल से मैं इस विश्व कप के लिए तैयारी कर रहा था और अब समय आ गया है कि मैं 14 जुलाई को विश्व कप ट्रॉफी अपने हाथ में उठाऊं."
उन्होंने कहा कि उन्हें वो दिन भी याद है जब 2011 में मुंबई में दो अप्रैल को भारत ने श्रीलंका को मात देकर विश्व कप जीता था.
पांड्या ने कहा, "जुलाई 14 को मैं विश्व कप को अपने हाथों में चाहता हूं. जब मैं उसके (2011 की जीत) बारे में सोचता हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. विश्व कप 2019 में खेलना मेरा, मेरे साथियों और भाईयों को सपना रहा है. मेरी योजना सीधी सी है, विश्व कप जीतना और मुझे उम्मीद है कि मैं ऐसा कर पाऊंगा."
उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि टीम पर खिताब जीतने का कोई दबाव नहीं है क्योंकि केवल 1.5 अरब लोग की चाहते हैं कि भारत विश्व कप जीते.
पांड्या ने कहा, "कोई दबाव नहीं है क्योंकि केवल 1.5 अरब लोग ही ऐसा चाहते हैं. इसलिए हम पर किसी प्रकार का दबाव नहीं है."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)