World Cup 2019: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले नेट में पसीना बहा रहे हैं हाशिम अलमा और डेल स्टेन
भारत के खिलाफ विश्व कप में अपने तीसरे मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज डेल स्टेन और हाशिम अमला नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं.
विश्व कप में लगातार दो मैचों में मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका की अगली चुनौती भारत के खिलाफ है. इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी परेशानी खिलाड़ियों की चोट बन कर उभरी है. टीम के स्टार गेंदबाद डेल स्टेन पहले दो मैचों में टीम से बाहर रहे वहीं ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला भी पूरी तरह से फिट नजर नहीं आ रहे हैं.
पहले दो मुकबालों में मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका की टीम चाहेगी कि भारत के खिलाफ अपने तीसरे मैच में जीत के इरादे से मैदान पर उतरे. ऐसे में इस कठीन मुकाबले से पहले स्टेन और अमला ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया. साउथ अफ्रीका और भारत के बीच मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा.
स्टेन चोटिल होने के कारण इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं थे तो वहीं अमला बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर नहीं उतर सके थे.
बांग्लादेश से मिली हार के 24 घंटे से भी कम समय में 35 साल के स्टेन और 36 साल के अमला टीम के स्पोर्ट स्टाफ के साथ कड़ी धूप में मैदान पर 75 मिनट बिताया.
लंदन से दो घंटे की यात्रा कर साउथम्पटन पहुंचने के बाद दोनों दिग्गज खिलाड़ी होटल से मैदान में पहुंचे. यह नेट सेशन पहले से तय नहीं था लेकिन फिर भी अमला ने 60 मिनट तक बल्लेबाजी अभ्यास किया जबकि स्टेन ने लगभग 30 मिनट तक गेंदबाजी की. स्टेन लंबे रन अप के साथ गेंदबाजी कर रहे थे.