एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
World Cup 2019: गुलबदीन नायब ने बांग्लादेश को किया आगाह कहा- 'हम तो डूबे हैं सनम, तुमको भी ले डूबेंगे'
World Cup 2019: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान गुलबदीन नायब ने विश्व कप के 31वें मुकाबले से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को आगह करते हुए कहा है कि 'हम तो डूबे हैं सनम, तुमको भी ले डूबेंगे'
विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम सेमीफाइनल की रेस बाहर हो चुकी है. टीम को लगातार 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टूर्नामेंट में अफगानिस्तान अपने सातवें मैच में उलटफेर में माहिर बांग्लादेश के साथ भिड़ेगी.
विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पास खोने के लिए अब कुछ भी नहीं रह गया है. ऐसे में अफगानिस्तान की टीम मौजूदा विश्व कप में बांग्लादेश का खेल खराब बिगाड़ सकती है.
मुकाबले से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान गुलबदीन नायब ने भी बांग्लादेशी टीम को आगाह कर दिया है. गुलबदीन ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शायराना अंदाज में कहा कि, 'हम तो डूबे हैं सनम, तुमको भी ले डूबेंगे'. गुलबदीन के इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है अफगानी टीम अपने बाकी के बचे मैचों में शानदार प्रदर्शन के साथ टूर्नामेंट का अंत करना चाहती है.
आपको बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी ताकत उसके स्पिन गेंदबाज हैं. टीम के राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान किसी भी विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में सक्षम है. ऐसा उन्होंने भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में साबित भी किया है. खिताब के प्रबल दावेदारों में से भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की थी. अफगानिस्तान के गेंदबाजों भारतीय बल्लेबाजों को महज 224 रनों पर रोक दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने भी अपना दम दिखाया और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया लेकिन भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर टीम को 11 रन से जीत दिला दी.ha ha ..Gold from Gulbadin Naib...when asked about the team's approach Vs @BCBtigers #CWC19 #ICCWorldCup2019 pic.twitter.com/KGhd7r15GS
— Raj Mohan (@Non_rights) June 23, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement