World Cup 2019: श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाने के बाद गरजे रोहित शर्मा कहा- 'रिकॉर्ड नहीं, टीम को जीत दिलाने के लिए खेलता हूं'
World Cup 2019: विश्व कप 2019 के आखिरी लीग मैच में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड शतकीय पारी खेलने के बाद भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि वह रिकॉर्ड के लिए नहीं बल्की टीम को जीत दिलाने के लिए खेलते हैं.
![World Cup 2019: श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाने के बाद गरजे रोहित शर्मा कहा- 'रिकॉर्ड नहीं, टीम को जीत दिलाने के लिए खेलता हूं' world cup 2019 i did not play for record i play for team says rohit sharma World Cup 2019: श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाने के बाद गरजे रोहित शर्मा कहा- 'रिकॉर्ड नहीं, टीम को जीत दिलाने के लिए खेलता हूं'](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/07/Untitled-design-2019-07-07T090817.630.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
विश्व कप 2019 में रिकॉर्डों की झड़ी लगा रहे भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले विपक्षी टीम को चेतावनी दे दी है. श्रीलंका के खिलाफ लीग स्टेज के आखिरी मैच में शतक जड़ने वाले रोहित ने कहा है कि वह उनका ध्यान टीम को जीत दिलाने पर होता है ना की रिकॉर्ड बनाने पर.
रोहित ने शनिवार को हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में श्रीलंका के खिलाफ 103 रनों की पारी खेली और भारत को सात विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.
यह रोहित का इस विश्व कप में पांचवां शतक है और इसी के साथ वह एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
रोहित को बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. पुरस्कार लेने के बाद रोहित ने कहा, "मैंने पांच शतक लगाने के बारे में नहीं सोचा था. मैं पहले भी यह बात कहता रहा हूं कि मेरा ध्यान मैदान पर जाकर अपना काम करने पर होता है. मैं किसी तरह के रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचता. अगर मैं अच्छा खेलूंगा तो इस तरह की चीजें होती रहेंगी."
रोहित ने कहा कि उनकी पारी में शॉट्स का चयन काफी अहम हो गया है.
भारत के उप-कप्तान ने कहा, "मेरे लिए शॉट्स का चयन काफी अहम हो गया है. मैं गणित लगाता रहता हूं कि मुझे किस तरह से अपनी पारी बढ़ानी है. मैंने इसे अपनी अतीत की पारियों से सीखा है."
यह मैच श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का आखिरी विश्व कप मैच था. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मलिंगा के कप्तान रहे रोहित ने कहा कि क्रिकेट जगत को मलिंगा की कमी खलेगी.
रोहित ने कहा, "वह श्रीलंका के लिए चैम्पियन गेंदबाज है और मुंबई इंडियंस के भी. उन्होंने इतने सालों में बताया है कि क्यों टीम उन पर इतना भरोसा करती है. मैंने उन्हें काफी करीब से देखा है और इसलिए कह सकता हूं कि क्रिकेट जगत को उनकी कमी खलेगी."
रोहित ने कहा भारत सेमीफाइनल में किस टीम से भिड़ेगा इसके बारे में टीम नहीं सोच रही है.
रोहित ने कहा, "एक टीम के तौर पर हम इस बारे में नहीं सोच रहे हैं कि सेमीफाइनल में हमारा सामना किससे होगा. आज हमने बेहतरीन जीत हासिल की है और हम इसका जश्न मनाना चाहते हैं."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)