World Cup 2019: फिज़ियो की निगरानी में भुवनेश्वर ने की हेम्सट्रिंग के लिए खास 'ड्रिल'
World Cup 2019: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भुवनेश्वर की फिटनेस को लेकर ताज़ा अपडेट आया है.
![World Cup 2019: फिज़ियो की निगरानी में भुवनेश्वर ने की हेम्सट्रिंग के लिए खास 'ड्रिल' world cup 2019 in the monitoring of physio bhuvneshwar kumar done special drill World Cup 2019: फिज़ियो की निगरानी में भुवनेश्वर ने की हेम्सट्रिंग के लिए खास 'ड्रिल'](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/06/Bhiv.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बीती रात आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 के न्यूज़ीलैंड-दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर न्यूज़ीलैंड पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. इसके साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की स्थिति भी धीरे-धीरे साफ होती जा रही है.
लेकिन एक टीम और है जो अब तक विश्वकप 2019 में अजेय है और शनिवार को वो भी विश्वकप की अंकतालिका में न्यूज़ीलैंड को पीछे छोड़ पहले स्थान पर आ सकती है. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम और किसी की नहीं बल्कि टीम इंडिया की बात कर रहे हैं.
अपने पहले चार में से तीन मुकाबले जीतकर पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद टीम इंडिया अगर शनिवार को अफगानिस्तान को शिकस्त देती है तो वो पॉइंट टेबल में टॉप पर होगी.
हालांकि इस शानदार प्रदर्शन के बीच टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फिटनेस टीम के लिए चिंता बन गई है. शिखर धवन बीते दिन ही चोटिल होने की वजह से विश्वकप से बाहर हो हए हैं. वहीं भुवनेश्वर कुमार और विजय शंकर भी चोटिल बताए जा रहे हैं.
लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भुवनेश्वर की फिटनेस को लेकर ताज़ा अपडेट आया है, जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथैम्पटन के रोस बाउल में मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने कल प्रेक्टिस की.
इस दौरान भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार भी मैदान पर आते नज़र आए. उनके साथ टीम के फिज़ियो पैट्रिक फरहार्ट भी थे और वो भुवनेश्वर को सीढ़ियों पर एक खास तरह की एक्सरसाइज़ करवाते नज़र आ रहे थे. जिसे देखकर यही लग रहा है कि भुवनेश्वर की चोट में अब पहले सुधार है और अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं तो वो इंग्लैंज के खिलाफ मैच तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.
शिखर की चोट के बाद ये ताज़ा अपडेट टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)