एक्सप्लोरर
Advertisement
वर्ल्ड कप 2019 IND vs AFG: हैट्रिक लेने वाले दुनिया के 10वें गेंदबाज बने शमी, चेतन शर्मा के बाद दूसरे भारतीय ने लिया हैट्रिक
वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं मोहम्मद शमी, इससे पहले 1987 में चेतन शर्मा ने हैट्रिक ली थी. वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के 10वें गेंदबाज बने शमी
वर्ल्ड कप 2019 के आज के मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 11 रनों से हरा दिया है. जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे जहां उन्होंने 4 विकेट निकालकर टीम को जीत दिला दी. लेकिन इससे भी बड़ी उपलब्धि उनके आखिरी ओवर में आई जब उन्होंने तीन गेंदों पर अफगानिस्तान के तीन बल्लेबाजों का विकेट लेकर हैट्रिक ली और इतिहास रच दिया.
भारत की वर्ल्ड कप में 50वीं जीत. वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के 10वें गेंदबाज बने शमी. वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं मोहम्मद शमी, इससे पहले 1987 में चेतन शर्मा ने हैट्रिक ली थी.
भारत ने शनिवार को द रोज बाउल मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में अफगानिस्तान को रोमांचक मैच में 11 रनों से हरा दिया. अफगानिस्तान ने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 224 रनों पर रोक दिया था, लेकिन उसके बल्लेबाज लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए और 49.5 ओवरों में 213 रनों पर ढेर हो गए.
अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 52स रहमत शाह ने 36, गलुबदीन नैब ने 27 रन बनाए भारत के लिए मोहम्मज शमी ने हेट्रिक ली. इससे पहले, भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक 67 रन बनाए. केदार जाधव ने 52, लोकेश राहुल ने 30, विजय शंकर ने 29, महेंद्र सिंह धोनी ने 28 रनों का योगदान दिया.
अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नैब और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट लिए. मुजीब उर रहमान, आफताब आलम, राशिद खान, रहमत शाह को एक-एक विकेट मिला.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion