विश्वकप 2019 में चैम्पियन टीम की तरह खेल रही टीम इंडिया आज विश्वकप के अपने मुश्किलों मुकाबलों में से एक खेलने जा रही है. आज भारत और बांग्लादेश के बीच विश्वकप का 40वां मुकाबले खेला जाना है. जिसके बाद लगभग स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि बांग्लादेश विश्वकप में आगे जाएगा या नहीं, साथ ही भारत टॉप स्थान हासिल कर पाएगा या नहीं.

लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ आज की टक्कर से पहले ये देखना बेहद ज़रूरी है कि इससे पहले इन दोनों की टक्कर में किन खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है और किस टीम का पलड़ा भारी.

आइये जानें दोनों टीमों से जुड़े दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स:

# विश्वकप में दो मैचों में 177 रनों के साथ वीरेंद्र सहवाग बांग्लादेश के खिलाफ भारत के सर्वाधिक स्कोरर हैं.

# जबकि बांग्लादेश के लिए 146 रनों के साथ तमीम इकबाल ने भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं.

# वहीं गेंदबाज़ी में मुनाफ पटेल ने विश्वकप में बांग्लादेश को सबसे ज्यादा परेशान किया है, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कुल 6 विकेट चटकाए हैं.

# वहीं बांग्लादेश टीम के लिए उनके कप्तान मसरफे मुर्तज़ा भारत के खिलाफ 5 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज़ रहे हैं.

# एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी वीरू के नाम ही है, उन्होंने 2011 विश्वकप में 175 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.

# वहीं बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी अब तक भारत के खिलाफ शतक नहीं बना पाया है, उनके लिए तमीम इकबाल की 70 रनों की पारी सबसे बड़ी है.

# एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी का रिकॉर्ड उमेश यादव के नाम है, जिन्होंने 2015 विश्वकप में 4 विकेट चटकाए थे.

# बांग्लादेश के लिए उनके कप्तान मुर्तज़ा ने ही 2007 विश्वकप में एक पारी में 38 रन खर्चकर 4 विकेट चटकाए थे.