World Cup 2019 IND vs NZ: बारिश की वजह से आज का खेल रद्द, कल रिज़र्व डे पर खेला जाएगा बाकी मैच
World Cup 2019: इंग्लैंड में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्वकप सेमीफाइनल का आज का दिन लगातार बारिश और खराब मैदान की स्थिति की वजह से रद्द गो गया है.
इंग्लैंड में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्वकप सेमीफाइनल का आज का दिन लगातार बारिश और खराब मैदान की स्थिति की वजह से रद्द गो गया है. जिसके बाद अब बाकी बचा मैच कल यानि सेमीफाइनल मैच के रिज़र्व डे 10 जुलाई को इसी मैदान पर होगा.
ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर मंगलवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल मैच का खेल बारिश के कारण रोक दिया गया था. 6:30 बजे मैनचेस्टर में बारिश शुरु हुई और उसके बाद लगातार हो रही बारिश की वजह से मैच शुरु नहीं हो सका.मैच में जब बारिश आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 था.रॉस टेलर 67 रन और टॉम लाथम तीन रन बनाकर खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन उनका ये फैसला बारिश शुरु होने से पहले गलत ही नज़र आया. भारतीय गेंदबाज़ों ने आज किवी बल्लेबाज़ों को पूरे 46 ओवरों तक बांधे रखा और 46.1 ओवर में महज़ 211 रनों तक पहुंचने दिया.
क्या है रिज़र्व डे का गणित:
देखिए अब कल के मैच में भी अगर बारिश होती है और अगर यहां से न्यूज़ीलैंड की टीम बल्लेबाज़ी ना कर पाए और मैच में डकवर्थ लुइस नियम लगाया जाए तो फिर भारत के सामने कितने ओवर में स्कोर क्या होगा.
# अगर टीम इंडिया 46 ओवर खेलती है तो फिर स्कोर 237 रन होगा.
# वहीं अगर हमें 40 ओवर में टार्गेट मिलता है तो वो 223 रन होगा.
# जबकि अगर मैच इससे भी कम 35 ओवर तक जाता है तो टार्गेट 209 रन होगा.
# लेकिन अगर इससे भी कम 30 ओवर का मैच हो पाया तो फिर टीम इंडिया को 192 रन बनाने होंगे.
# इससे भी कम 25 ओवर की स्थिति में टीम इंडिया के सामने टार्गेट 172 रन का होगा.
साथ ही अगर कल के मैच में इससे भी कम ओवर यानि 20 ओवर का होता है तो टीम इंडिया को 148 रन बनाने होंगे. लेकिन अगर कल भी बारिश की वजह से मैच संभव नहीं हो पाया तो फिर टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में अधिक पॉइंट्स के हिसाब से फाइनल में पहुंच जाएगी.