भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2019 के अपने तीसरे मुकाबले में आज न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम अबतक अपने दोनों मुकाबले में जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं न्यूजीलैंड का भी इस टूर्नामेंट में जीत का रिकॉर्ड शत प्रतिशत रहा है.


ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबला कांटे का होने की उम्मीद है. इस मैच में भारतीय टीम का एक अलग प्लेइंग के साथ उतरना लगभग तय है.


टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण तीन सप्ताह के टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में धवन की जगह टीम में केएल राहुल का ओपनिंग करना तय है.


वहीं गेंदबाजी में भारतीय कप्तान विराट कोहली शायद ही कोई बदलाव करें जबतक कि मौसम का मिजाज खराब ना हो. भारत-न्यूजीलैंड के बीच इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं क्या हो सकता है आज का प्लेइंग इलेवन ?


भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर


शिखर धवन के बाहर हो जाने के बाद भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर में बदलाव होना तय है. पिछले दो मैचों में चार नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले लोकेश राहुल इस मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने मैदान पर उतरेंगे. वहीं तीसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आएंगे.


ऐसे में कप्तान विराट कोहली के सामने एक सबसे बड़ी समस्या यह है कि राहुल की जगह नबंर चार पर किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाए. हालांकि नंबर चार के लिए प्लेइंग इलेवन में दो खिलाड़ी हैं जो अपना दावा पेश कर सकते हैं.


इस लिस्ट में सबसे पहला नाम दिनेश कार्तिक का है जिन्हें आज के मुकाबले में मौका दिया सकता है. वहीं ऑलराउंडर विजय शंकर भी अपनी दावेदारी पेश करेंगे. विजय शंकर बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में अपना योगदान दे सकते हैं. हालांकि कप्तान विराट कोहली पिच और मौसम को ध्यान में रखते हुए यह फैसला करेंगे कि किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए.


भारत का मिडिल ऑर्डर


भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो इसमें किसी तरह का बदलाव की संभावना कम ही है. टीम में पिछले दो मैचों की तरह केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या का खेलना तय है.


हालांकि केदार जाधव पर कप्तान विराट कोहली की नजर जरूर रहेगी. क्योंकि इस टू्र्नामेंट में अबतक वे अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाएं हैं. वहीं हार्दिक पंड्या से उम्मीद होगी कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने प्रदर्शन को एक फिर से दोहराएं.


भारतीय टीम का गेंदबाजी आक्रमण


भारत टीम एक बार फिर से दो स्पिन और दो तेज गेंदबाजों कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी. अभी तक खेले गए दो मैचों में भारत के सभी गेंदबाजों ने अपनी क्षमता के आधार पर प्रदर्शन पर किया है.


हालांकि कुलदीप यादव को विकेट निकालने पर जोर देना होगा अबतक दो मैचों में वह अधिक असरदार साबिच नहीं हो पाएं हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल टीम के जरूरत के हिसाब से विकेट निकालने में कामयाब रहे हैं.


संभावित प्लेइंग इलेवन-


रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.