World Cup 2019: न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भारत ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी
विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के साथ शनिवार को केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जा रहे विश्व कप से पहले प्रैक्टिस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. शंकर को शुक्रवार को अभ्यास के दौरान दाहिने कंधे में चोट लगी और वह तुरंत मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे.
शंकर के अलावा केदार जाधव भी नहीं खेल रहे हैं. भारतीय टीम इस मैच में 13 खिलाड़ियों के साथ खेल रही है.
न्यूजीलैंड की ओर से मैट हैनरी और टॉम लॉथम इस मैच में नहीं खेल रहे हैं.
टीम :
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), कोलिन मुनरो, मार्टिन गुप्टिल, टॅाम ब्लैंडवैल (विकेटकीपर), रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, लॉकी फ्ग्र्यूसन, ट्रेंट बाउल्ट, टिम साउदी, कोलिन डी ग्रैंडहोम, इश सोढी.