World Cup 2019 INDvsPAK: सचिन तेंदुलकर बोले, 'पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक होकर खेले टीम इंडिया'
World Cup 2019: भारत और पाकिस्तान मैच से पहले भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया को एक ज़रूरी सलाह दी है.
विश्वकप 2019 को शुरु हुए अबतक लगभग 15 दिन बीत चुके हैं, टीम इंडिया के तीन मुकाबले हुए हैं जिसमें उसने दो जीते हैं. जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है. लेकिन अब जो मैच होना है उस पर सिर्फ सवा सौ करोड़ भारतवासियों की ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के कई फैंस की नज़र होगी. यानि रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबला.
जहां भारत अब तक इस विश्वकप में विजयी है, वहीं पाकिस्तान की टीम ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं और उसे सिर्फ एक मैच में जीत मिली है.
लेकिन अब इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया को एक ज़रूरी सलाह दी है. सचिन मेंदुलकर ने भारतीय बल्लेबाजों को सलाह दी है कि वे रविवार को होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के खिलाफ सतर्कता बरतने के बजाय आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करें.
तेंदुलकर ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा, ‘‘मैं उसके खिलाफ गेंदें खाली छोड़कर नकारात्मक मानसिकता के साथ नहीं खेलूंगा. मैं भारतीय खिलाड़ियों को अपने शाट खेलने और सकारात्मक बने रहने के लिये प्रोत्साहित करूंगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप रक्षात्मक खेल भी सकारात्मक होकर खेलो. कुछ भी अलग करने की जरूरत नहीं है. हमें सभी विभागों में आक्रामक होने की जरूरत पड़ेगी. शारीरिक हाव भाव महत्वपूर्ण हैं. गेंदबाजों को पता होता है कि अगर आप पूरे विश्वास के साथ स्कोर का बचाव करते हो तो आप नियंत्रण में होते हो. ’’
तेंदुलकर का मानना है कि अब तक केवल एक मैच जीतने वाला पाकिस्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा को निशाने पर रखेगा.
उन्होंने कहा, ‘‘रोहित और विराट दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी भारतीय टीम में हैं और इसमें कोई संदेह नहीं कि पाकिस्तान उन्हें जल्दी आउट करने पर ध्यान दे रहा होगा.’’
तेंदुलकर ने कहा, ‘‘आमिर और वहाब रियाज शुरू में निश्चित तौर पर उनके विकेट को लक्ष्य बनाएंगे लेकिन रोहित और विराट को भी लंबी पारियां खेलने पर ध्यान देना चाहिए. रणनीति इस तरह से होनी चाहिए कि बाकी खिलाड़ी उनके इर्द गिर्द खेलें.’’