भारत फिलहाल वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है लेकिन विराट कोहली और कंपनी को अपने बल्लेबाजी के निचले क्रम में सुधार करना होगा. दरअसल ये वेस्टइंडीज के लीजेंड क्लाइव लॉयड का कहना है. क्लाइव ने कहा कि अगर भारत को ये टूर्नामेंट जीतना है तो उन्हें जल्द से जल्द ऐसा करना होगा क्योंकि नॉकआउट राउंड शुरू ही होने वाला है.


वेस्टइंडीज को 1975 और 1979 में विश्व कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान लॉयड ने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘भारत के सामने चयन की दुविधा है. इंग्लैंड ने उसके स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की. भारत को अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों को मजबूत बनाना होगा.’


लॉयड ने भारत और ऑस्ट्रेलिया की तारीफ करते हुए कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच ही चुका है और भारत पहुंचने वाला है.’ उन्होंने कहा, ‘दोनों टीमें विश्व कप में लाजवाब रही है. उन्होंने हालात को बेहतर समझा जो यहां जरूरी है. यहां के विकेटों पर उन्हें कोई परेशानी नहीं आई.’


वेस्टइंडीज के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा, ‘मेरी टीम के लिए यह टूर्नामेंट ‘अगर ऐसा होता तो’ वाला रहा और श्रीलंका से मिली हार उसकी मिसाल है. निकोलस पूरन अच्छा खेल रहे थे लेकिन गलत समय पर आउट हो गए। उम्मीद है कि टीम गलतियों से सीखेगी.’