वर्ल्ड कप 2019: भारत, न्यूजीलैंड के साथ इंग्लैंड का मुकाबला क्वार्टरफाइनल की तरह होगा- जो रुट
इंग्लैंड ने अब तक यानी की साल 1992 के बाद वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड को नहीं हराया है. मेजबान टीम को ऑस्ट्रेलिया के मैच के खिलाफ पिच को उनके विरूद्ध बनाने के मामले में फजीहत झेलनी पड़ चुकी है.
![वर्ल्ड कप 2019: भारत, न्यूजीलैंड के साथ इंग्लैंड का मुकाबला क्वार्टरफाइनल की तरह होगा- जो रुट world cup 2019 india new zealand games are quarter finals for england says joe root वर्ल्ड कप 2019: भारत, न्यूजीलैंड के साथ इंग्लैंड का मुकाबला क्वार्टरफाइनल की तरह होगा- जो रुट](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/06/GettyImages-1151770580-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंग्लैंड की क्रिकेट टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. टीम के अगले दोनों मुकाबले भारत और न्यूजीलैंड के साथ होंगे जहां टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाना चाहेगी. इसी को देखते हुए टीम के बल्लेबाज जो रुट ने कहा कि दोनों टीमों के साथ ये मुकाबले क्वार्टरफाइनल की तरह होंगे.
इंग्लैंड को अपने पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 64 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. तो वहीं अब टीम की सेमीफाइनल की उम्मीदें बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका पर हैं जहां तीनों टीमें 1-1 और 2 प्वाइंट्स पीछे हैं.
इंग्लैंड ने अब तक यानी की साल 1992 के बाद वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड को नहीं हराया है. रुट ने कहा कि हम इन दोनों मैचों को क्वार्टरफाइनल की तरह ले रहे हैं. जहां ये मुकाबले नॉकआउट स्टेज की तरह ही हैं.
हमें अभी भी यकीन है कि हम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं. हालांकि इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप वहां तक कैसे पहुंचे जब टूर्नामेंट की असली शुरूआत उसी समय होगी. मुझे ये लगता है कि हमे काफी थंडे दिमाग से मैदान पर उतरना होगा. आने वाले मैच आपको इमोशनल कर सकते हैं. खास कर भारत के साथ वाला मुकाबला.
बता दें कि मेजबान टीम को ऑस्ट्रेलिया के मैच के खिलाफ पिच को उनके विरूद्ध बनाने के मामले में फजीहत झेलनी पड़ चुकी है. इंग्लैंड का अगला मुकाबला भारत के साथ रविवार को है तो वहीं न्यूजीलैंड के साथ बुधवार को.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)