World Cup 2019: सेमीफाइनल मैचों की तस्वीरें हुई साफ, जानिए- भारत के साथ किस टीम का होगा मुकाबला
World Cup 2019: विश्व कप 2019 का लीग चरण समाप्त हो चुका है. इसके साथ ही सेमीफाइल में चार टीमों के नाम भी तय हो गए हैं और पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होगा.
विश्व कप 2019 का लीग चरण समाप्त हो गया है. इसके साथ ही विश्व कप के सेमीफाइनल में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी इसकी तस्वीरें भी साफ हो गई है. कल खेले गए डबल हेडर मुकाबले के बाद विश्व कप के पॉइंट्स टेबल में भी एक बड़ा उलट फेर देखने को मिला.
कल खेले गए सबसे पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई लेकिन एक दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच भी खेला जा रहा था.
ऐसे में डर इस बात था कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका को इस मैच में हरा देती तो भारतीय टीम कुछ देर के लिए ही पहले स्थान पर रह पाती लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टूर्नामेंट में हार के साथ शुरुआत करने वाली साउथ अफ्रीकी टीम ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से हराकर जीत के साथ विदाई ली.
ऐसे में सेमीफाइनल का जो नया समीकरण बना वह यह है कि अब भारतीय टीम का मुकाबला 9 जुलाई को न्यूजीलैंड के साथ होगा. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. वहीं अब दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 11 जुलाई को खेला जाएगा.
पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो भारतीय टीम +0.809 के साथ 15 अंक लेकर पहले स्थान पर है. भारत ने टूर्नामेंट में अपने 9 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की जबकि एक मैच में उसे इंग्लैंड के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं एक मैच बारिश की वजह से धुल गया था.
वहीं दूसरे स्थान पर +0.868 रन के साथ ऑस्ट्रेलिया के 14 अंक हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टूर्नामेंट के अपने 9 मैचों में सात में जीत दर्ज की जबकि उसे दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड की टीम का रन रेट +1.152 का है. इंग्लैंड का टूर्नामेंट में मिलाजुला प्रदर्शन रहा है. अपने 9 मैचों में इंग्लैंड ने सिर्फ 6 में जीत दर्ज की जबकि उसे तीन मैचों में हार का मूंह देखना पड़ा.
सेमीफाइनल की रेस में आखिरी स्थान पर रहने वाली टीम न्यूजीलैंड 9 मैचों में पांच में जीत हासिल की और तीन मुकाबले में उसे हार मिली जबकि उसका एक मैच भारत के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हो गया था. इस तरह पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड के पास +0.175 के साथ 11 अंक है.