भारत ने अपने पिछले मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर प्वाइंट्स में पहले पायदान पर कब्जा कर लिया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद टीम को एक पायदान नीचे आना पड़ा. अपने पिछले मैच में अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों से हरा दिया था.


अब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम तीसरे और चौथे स्थान पर है जहां ये दोनों टीमें सेमीफाइनल में टॉप की दो टीमों के साथ टक्कर लेगी. पहला सेमीफाइनल कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा तो वहीं दूसरा 11 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच.


वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड 8वीं बार जगह बना रही है तो वहीं भारत 7वीं बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलेगा. वहीं 11 साल बाद एक बार फिर दो कप्तान आमने सामने होंगे. जी हैं हम बात कर रहे हैं विराट कोहली और केन विलियमसन की. दोनों कप्तान इससे पहले साल 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी अपनी टीम की कप्तानी कर चुके हैं. उस समय विराट कोहली की नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने विलियमसन की टीम को हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. लेकिन क्या इस बार भी ऐसा हो पाएगा.


इसी पर विराट ने आज प्रेस कॉन्फेंस कर कहा कि कई खिलाड़ी हमारे और उनके बैच से इस वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे हैं. सभी ने अच्छा खेला और आज अपनी नेशनल टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. मुझे लगता है कि मेरे लिए ये एक बेहतरीन मोमेंट है. साल 2008 में न तो मैंने और न उन्होंने ये सोचा था कि 11 साल बाद हम फिर आमने सामने होंगे.


उन्होंने आगे कहा कि जब मैं उनसे कल मिलूंगा तो कहूंगा कि 11 साल बाद काफी अच्छा लग रहा है ये देखकर कि हम एक बार फिर सीनियर टीम का वर्ल्ड कप में नेतृत्व कर रहे हैं.