विश्व कप 2019 के अपने आखिरी लीग मुकाबले में भारतीय टीम की टक्कर आज श्रीलंका के साथ है. भारत पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफाइल में अपनी जगह पक्की कर चुका है ऐसे में आज के मैच में जीत दर्ज वह पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंचने की कोशिश करेगा.
वहीं सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी श्रीलंकाई टीम विश्व कप से जीत के साथ विदाई लेना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच आज का यह मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा.
भारतीय टीम अबतक खेले गए अपने आठ मैचों में 6 में जीत दर्ज की है जबकि उसे एक मैच में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं लीग चरण में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
इस तरह 13 अंकों के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है. भारत से उपर पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम काबिज है. ऑस्ट्रेलिया के पास आठ मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक हैं.
ऐसे में भारतीय टीम यह चाहेगी कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को हार मिले. भारत अगर श्रीलंका पर जीत हासिल करता है तो उसके 15 अंक होंगे लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया भी अपना मैच जीत जाती है तो उसके 16 अंक होंगे और वह लीग दौर का अंत पहले स्थान के साथ करेगी.
श्रीलंका से भारत को संभलकर रहना होगा क्योंकि यह टीम इंग्लैंड जैसी टीम को मात दे चुकी है. इस मैच में उसके पास खोने को कुछ नहीं है इसलिए साख बचाने के लिए वह पूरे दम से भारत को मात देने की फिराक में होगी.
भारत के लिए यह मैच अपनी गलतियों को सुधारने वाला मैच है जो बीते दो-तीन मैचों में देखने को मिली हैं. नंबर-4 की समस्या अभी भी बरकरार है. युवा ऋषभ पंत ने यहां कदम रखने के बाद ज्याद प्रभावित नहीं किया. लेकिन अगर कायदे से देखा जाए तो पंत ने सिर्फ दो मैच ही इस नंबर पर खेले हैं.
मध्य क्रम की चिंता भी भारत के लिए बड़ी है. रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली अगर विफल होते हैं तो टीम का संभलना मुश्किल हो जाता है.
गेंदबाजी में एक बदलाव हो सकता है. पिछले मैच में टीम में शामिल किए गए दिनेश कार्तिक के स्थान पर रवींद्र जडेजा को टीम में मौका दिया जा सकता है.
विजय शंकर के स्थान पर टीम में मयंक अग्रवाल को शमिल किया गया है. श्रीलंका के खिलाफ मयंक वनडे डेब्यू कर पाते हैं या नहीं यह देखना होगा.
गेंदबाजी में अगर वैसे देखा जाए तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी अच्छा कर रहे हैं. युजवेंद्र चहल ने भी प्रभावित किया है. पिछले मैच में कुलदीप नहीं खेले थे वह दोबारा टीम में शामिल किए जा सकते हैं.
टीमें (संभावित) :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविश्का फर्नांडो, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, मिलिंदा श्रीवर्दना, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, कुशल परेरा (विकेटकीपर), कुशल मेंडिस, जैफ्री वैंडरसे, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप.
World Cup 2019, India vs Sri Lanka: आखिरी लीग मैच में भारत के सामने है श्रीलंका की चुनौती
ABP News Bureau
Updated at:
06 Jul 2019 09:33 AM (IST)
World Cup 2019, India vs Sri Lanka: विश्व कप 2019 के अपने आखिरी लीग मैच में भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के साथ भिड़ेगी. भारत पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. ऐसे में अब उसकी नजर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -