भारत के पूर्व कप्तान और 1983 वर्ल्ड कप के हीरो कपिल देव ने कहा है कि इस बार के वर्ल्ड कप मैच में भी भारत अपने विरोधी पाकिस्तान को मात देगा. उनका मानना है कि भारतीय टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में है. और इस जिस हिसाब से टीम इस बार क्रिकेट खेल रही है उसे देखकर ये लगता है कि इस रविवर महामुकाबले में पाकिस्तान को भारत के हाथों हार का मुंह देखना पड़ सकता है.


उन्होंने ये भी कहा कि जब वो खेलते थे तो पाकिस्तान सबसे ज्यादा फेवरेट होती थी लेकिन अब सबकुछ बदल गया है. अब भारतीय टीम सबसे बड़ी फेवरेट कही जाने लगी है तो वहीं जीत के मामले में भी भारतीय टीम का रिकॉर्ड सबसे बेहतरीन है.


बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बावजूद एक बड़ा धक्का लगा क्योंकि उस मैच में टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन चोटिल हो गए हैं और आनेवाले मैचों में वो नहीं खेलेंगे. बता दें कि शिखर धवन ने उस मैच शानदार शतक मारा था.


हालांकि इसपर कपिल देव का कहना है कि जो खिलाड़ी इनकी जगह लेगा वो उनसे भी बेहतर प्रदर्शन करेगा. हार्दिक पांड्या को लेकर कपिल ने काह कि उनकी तुलना मुझसे नहीं की जानी चाहिए. उन्हें खेलने देना चाहिए. और मुझे पूरा विश्वास है कि वो मुझसे बेहतर प्रदर्शन करेंगे.