इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले विश्वकप 2019 के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले आज भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित किया. भारतीय टीम आज देर रात इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. जहां पर लगभग डेढ़ महीने चलने वाले इस टूर्नामेंट पर पूरे विश्व की नज़रें जमी रहेंगी.


विश्वकप के लिए जाने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उम्मीद जताई कि टीम इस विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हम इस टूर्नामेंट के हर मैच में अपना 100 फीसदी प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि ये विश्वकप सबसे ज्यादा चुनौतियों से भरा रहने वाला है.


प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान एक पत्रकार ने विराट से ये भी सवाल पूछा कि मोहिन्दर अमरनाथ ने कहा है कि इस बार का विश्वकप भारतीय टीम को भारतीय सेना के लिए खेलना चाहिए?


इसके जवाब में विराट कोहली ने कहा कि ''प्रेरणा आपको कहीं से भी मिल सकती है. आप बहुत से सोर्स से मोटीवेशन ले सकते हैं. लेकिन जो पॉइंट उन्होंने(मोहिन्दर अमरनाथ) कहा है तो मुझे नहीं लगता कि उससे(भारतीय सेना) ज्यादा प्रेरण किसी से मिलती है, और अगर आप उस प्रेरणा के साथ जाएंगे कि आप उनके(भारतीय सेना) लिए कुछ कर सके तो उससे एक अलग ही ज़ज्बा निकल कर आएगा.''


लेकिन इसके साथ ही विराट कोहली ने ये भी कहा कि ''टीम में हर किसी का अपना अलग प्रेरणास्त्रोत हो सकता है. हर कोई अलग मोटिवेशन के साथ खेलता है. कोई अपने परिवार के लिए खेलेगा वो सबका अपना-अपना हो सकता है.''


विराट ने ये भी कहा कि ''मुझे लगता है कि उनकी राय एक अच्छी राय है, और अगर लोग उसको दिमाग में रखेंगे तो उससे एक और प्रोत्साहन खिलाड़ियों को मिलेगा.''