विश्व कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. भारतीय टीम का टूर्नामेंट में यह पहला मैच है जबकि साउथ अफ्रीकी टीम का यह तीसरा मैच होगा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला साउथम्प्टन में खेला जाएगा.
आपको बता दें कि पहले दो मुकाबले में साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड और बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में भारतीय टीम को आज के मुकाबले में साउथ अफ्रीका से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.
साउथ अफ्रीका की टीम बेशक विश्व कप में अपने पहले दोनों मैच हार चुकी है लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली इस टीम को हल्के में नहीं लेना चाहेगी. ऐसे में भारतीय टीम एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी.
क्या हो सकता है भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन ?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम पांच बल्लेबाज, तीन तेज गेंदबाज के साथ एक स्पिनर को खिला सकती है. इसके अलावा टीम में एक ऑलराउंडर और विकेटकीपर बल्लेबाज को जगह मिलेगी.
भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर में तीन प्रमुख खिलाड़ी रोहित शर्मा, शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली का खेलना तय है. वहीं नंबर चार के लिए लोकेश राहुल पर भरोसा जताया जा सकता है. राहुल ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए प्रैक्टिस मैच में शानदार शतक भी जड़ा था.
भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मजबूत मिडिल ऑर्डर के साथ मैदान पर उतरेगी. मिडिल ऑर्डर में भारत के पास केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी हैं जो टीम के लिए किसी भी परिस्थिति में खुद ढाल कर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
गेंदबाजी आक्रमण
विश्व कप 2019 के अपने पहले मैच में कप्तान विराट कोहली ने यह संकेत दिया कि वह एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं. ऐसे में भारत अपने तीनों प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को आज के मुकाबले में शामिल कर सकता है. वहीं उम्मीद है पहले मैच में कप्तान विराट कोहली चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव पर भारोसा दिखाए.