भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच यहां रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जारी आईसीसी विश्व कप-2019 मुकाबला बारिश के कारण रोक दिया गया है.


खेल रोके जाने तक भारत ने 46.4 ओवरों में चार विकेट पर 305 रन बना लिए थे. अपने करियर का 230वां मैच खेलते हुए सबसे तेजी से 11 हजार वनडे रन पूरा करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली 71 तथा विजय शंकर तीन रनों पर नाबाद लौटे.


भारत की ओर से लोकेश राहुल ने 57, रोहित शर्मा ने 140 और हार्दिक पांड्या ने 26 रन बनाए हैं.


लेकिन बारिश की वजह से मैच बिच में रुकने से फैंस को खासी निराशा है. लेकिन अब दोनों मुल्कों समेत पूरे क्रिकेट जगत इस बारे में ही सोच रहा है कि अब मैच फिर से कब शुरु होगा और अगर होगा तो फिर कितने ओवर का और क्या स्कोर होगा.


इन सभी सवालों के जवाब लेकर हम आए हैं, आइये आपको बताते हैं कि अब मैच में क्या होगा:
दरअसल बारिश की वजह से मैच रुकने के बाद अगर मैच एक घंटे तक रुका रहता है तो फिर ओवर घटने शुरु हो जाते हैं.


ऐसे में डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से स्कोर और लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा.


आइये अब जानते हैं कि अगर टीम इंडिया अब दोबारा खेलने नहीं आ पाई तो फिर पाकिस्तान के सामने कितने ओवर में कितना स्कोर होगा.


अगर मैच घटाकर 46 ओवर का किया जाता है तो फिर पाकिस्तान के सामने 327 रनों का लक्ष्य होगा.


वहीं अगर मैच घटाकर 40 ओवर का किया जाता है तो फिर पाकिस्तान के सामने 298 रनों का लक्ष्य होगा.


35 ओवर का मैच किया जाने पर पाकिस्तान के सामने 272 रनों का लक्ष्य होगा.


और अगर मैच 30 ओवर का होता है तो फिर पाकिस्तान की टीम 245 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा.


जबकि अगर मैच इससे भी कम यानि 25 ओवर का किया जाता है तो फिर पाकिस्तान को 215 रन बनाने होंगे.


वहीं अगर मैच 20 ओवर का ही हो पाता है फिर पाकिस्तान को 184 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा.