भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से तीन सप्ताह के लिए विश्व कप से बाहर हो गए हैं. अंगूठे में लगी चोट के स्कैन के बाद धवन फिजियो और डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे.


ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है. तीन सप्ताह के लिए विश्व कप टीम से बाहर होने के बाद धवन ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर मशहूर शायर राहत इंदौरी की एक नज्म को शेयर अपने हौसले को बुलंद किया है.


 


धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाथन कुल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद पर चोट लगी थी. इसके बावजूद धवन ने इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए 109 गेंद में 117 रनों शतकीय की पारी खेली थी. धवन हालांकि चोट के कारण फील्डिंग के लिए नहीं उतरे और उनकी जगह रविंद्र जडेजा ने पूरे 50 ओवर फील्डिंग किया.


आपको बता दें कि धवन के अंगूठे के स्कैनिंग रिपोर्ट के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह विश्व कप के बाकी बचे सभी मैचों से बाहर हो जाएंगे. हालांकि बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान कहा है धवन की किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा और वह इंग्लैंड में ही टीम फिजियो की निगरानी में रहेंगे.


वहीं रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को धवन के कवर के रूप में इंग्लैंड बुलाया गया है. हालांकि उन्हें विश्व की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा.