World Cup 2019: चोटिल हुए खिलाड़ी तो खुद कोच पॉल कॉलिंगवुड ने मैदान पर संभाला मोर्चा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रेक्टिस मैच के दौरान इंग्लैंड पूर्व कप्तान और मौजूदा सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड को तेज गेंदबाज मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर के चोटिल होने के बाद फील्डर के रूप में मैदान पर उतरना पड़ा.
ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि मैदान पर जब कोई खिलाड़ी के चोटिल जाए तो उसके बदले में टीम का कोच फील्डिंग करने आया हो लेकिन 30 मई से शुरू हो विश्व कप से पहले प्रेक्टिस मैच के दौरान ऐसा ही कुछ देखने को मिला.
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रेक्टिस मैच के दौरान इंग्लैंड पूर्व कप्तान और मौजूदा सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड को तेज गेंदबाज मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर के चोटिल होने के बाद फील्डर के रूप में मैदान पर उतरना पड़ा.
इंग्लैंड को कप्तान के तौर पर 2010 टी-20 विश्व कप में चैम्पियन बनाने वाले फील्डिंग कोच कोलिंगवुड को जोफ्रा आर्चर के स्थान पर फील्डिंग के लिए मैदान में उतरना पड़ा. आर्चर सीमारेखा के पास फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गये थे.
आर्चर खुद ही मार्क वुड के चोटिल होने के बाद उनके स्थान पर फील्डिंग के लिए उतरे थे. अपने चौथे ओवर की गेंदबाजी के दौरान वुड की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया. कप्तान इयोन मोर्गन अंगुली और स्पिनर आदिल रशीद कंधे में चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं.
कोलिंगवुड ने 2001 से 2011 के बीच इंग्लैंड के लिए 197 वनडे मैचों में 5,000 से अधिक रन बनाने के साथ 111 विकेट भी चटकाए हैं. उन्होंने 68 टेस्ट और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है.