आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 का कल सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाना है, यानि भारत और पाकिस्तान के बीच कल ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में एक ऐसी टक्कर होगी जिसपर करोड़ों लोगों की निगाहें हैं.


इस मैच को इस विश्वकप का सबसे बड़ा मुकाबला भी बताया जा रहा है. लेकिन इस मैच से पहले ही भारत और पाकिस्तान की तरफ से बयानबाज़ी शुरु हो गई. पहले वीरेंद्र सहवाग, वसीम अकरम, सुनील गावस्कर, आमिर सौहेल जैसे खिलाड़ी बयान दे चुके हैं.


ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सलेक्टर इंज़माम उल हक का बयान आया है. उन्होंने एक ऐसा बयान दिया जिससे ऐसा लग रहा है कि उन्होंने मुकाबले से पहले ही हार मान ली है.


इंज़माम ने लोगों से अपील की है कि फैंस इस मुकाबले को एक मैच की तरह ही लें.


इंज़माम ने कहा कि ''भारत एक बैलेंस्ड टीम है और उसने इस विश्वकप 2019 में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. ये एक बड़ा मैच है लेकिन दिन के आखिर में ये सिर्फ और सिर्फ एक मैच है. इसलिए मैं फैंस से यही अपील करना चाहूंगा कि वो इस मैच को सिर्फ एक मैच की तरह ही लें. निश्चित रूप से दबाव पाकिस्तान पर ही होगा.''


इसके साथ ही इंज़माम ने ये भी कहा कि भारत और पाकिस्तान का मैच, विश्वकप फाइनल से पहले एक फाइनल की तरह ही है. लोग इस मैच के लिए बहुत उस्ताहित रहते हैं, इसका अंदाज़ा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि 24,000 की क्षमता वाले मैदान के टिकटों के लिए 8 लाख लोगों ने अपलाई किया है.''


इसके अलावा इंज़मान ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ''अभी तक कोहली नंबर एक खिलाड़ी हैं. वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और जल्द ही भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की होड में भी हैं. भारतीय टीम एक बैलेंस्ड साइड है.''


हालांकि इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम की गेंदबाज़ी की भी तारीफ की. इंज़माम ने कहा कि ''हमेशा से हमारी गेंदबाज़ी हमारी स्ट्रेंथ रही है. चैम्पियन्स ट्रॉफी में भी हमारे गेंदबाज़ कमाल के थे, इस टूर्नामेंट में अब तक हमारे गेंदबाज़ों ने शुरुआत में विकेट नहीं चटकाए हैं. लेकिन उनके पास ऐसे करने की काबीलियत है तो मुझे उम्मीद है कि सर्वश्रेष्ठ करेंगे.''