World Cup 2019 IND vs NZ: टीम इंडिया की हार के बाद इरफान पठान के ट्वीट ने जीत लिए सभी के दिल
World Cup 2019: टीम इंडिया की 18 रनों से करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया के पूर्व स्टार इरफान पठान ने एक शानदार ट्वीट किया है.
विश्वकप 2019 के पहले सेमीफाइनल में आज न्यूज़ीलैंड के हाथों टीम इंडिया की 18 रनों से करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया के पूर्व स्टार इरफान पठान ने एक शानदार ट्वीट किया है. इरफान पठान ने ट्वीट में कहा है कि वो सिर्फ जीती हुई टीम इंडिया नहीं बल्कि टीम इंडिया के फैन है. इसके बाद इरफान पठान की जमकर तारीफ हो रही है.
दो दिन तक चले इस रोमांचक सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. उसने 2015 विश्व कप में भी फाइनल खेला था. फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता से होगा. मैनचेस्टर में कीवी टीम का यह तीसरा सेमीफाइनल है जिसमें से दो में उसे हार जबकि यह उसकी पहली जीत है.
वहीं भारत लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में हार कर विश्व कप से बाहर हुई है. 2015 में आस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में भारत को हराया था.
यह सेमीफाइनल मैच मंगलवार को खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था इसलिए मैच को रिजर्व डे में पूरा कराया गया. मंगलवार के दिन जब मैच रुका तब न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 46.1 ओवरों में 211 रन था. बुधवार को न्यूजीलैंड ने अपनी पारी पूरी की और 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए.
टीम इंडिया की इस हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व ऑल-राउंडर और स्टार इरफान पठान ने ट्वीट किया और लिखा, ''मैं सिर्फ जीतने वाली टीम इंडिया का फैन नहीं हूं, बल्कि मैं टीम इंडिया का फैन हूं.''
I’m not just a fan of winning team India I’m a fan of team India... #tomorrow #worldcup
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 10, 2019
इरफान का ये ट्वीट उन लोगों के लिए है जो इस हार के बाद भारतीय टीम की आलोचना कर रहे हैं या फिर उस पर सवाल उठा रहे हैं.