भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने टॉस हारकर भी अच्छी शुरुआत की है. जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर कमाल की गेंदबाज़ी कर टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दी है. इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में सबसे अधिक मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं.


उन्होंने आज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जैसे ही अपना पहले ओवर मेडन फेंका वैसे ही उन्होंने ये कारनामा कर दिया. पारी के दूसरे ओवर में बुमराह की छह गेंदों पर किवी बल्लेबाज़ एक भी रन नहीं बना सके जिसके बाद बुमराह ने ये कारनामा कर दिया.


बुमराह ने आखिरी अपडेट मिलने तक अपने पहले स्पेल में कुल 4 ओवर गेंदबाज़ी की है जिसमें उन्होंने एक मेडन ओवर के साथ एक विकेट चटकाया है और 10 रन दिए हैं.


बुमराह ने आज इस विश्वकप का नौवां मेडन ओवर फेंका. इस विश्वकप में उनसे ज्यादा मेडन ओवर कोई भी अन्य गेंदबाज़ नहीं कर सका है. इस लिस्ट में उनके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर हैं. जिन्होंने 8 मेडन ओवर फेंके हैं.


वहीं कमिंस और वोक्स ने 6-6 मेडन ओवर किए हैं. इसके अलावा आमिर, मोरिस और स्टार्क के नाम 5 मेडन ओवर हैं.


बुमराह के आज के मैच के स्पेल के अभी 6 ओवर बाकी हैं.