सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम का एलान किया. इन 15 खिलाड़ियों में कुछ नाम ऐसे भी हैं, जिनको लेकर संशय था कि वो टीम में होंगे या नहीं. कई जानकार ये भी मान रहे थे कि अंबाती रायडू टीम में जगह बनाने में कामयाब हो जाएंगे, हालांकि ऐसा नहीं हो पाया.

15 खिलाड़ियों के नाम के एलान के एक दिन बाद यानि आज अंबाती रायडू ने वर्ल्ड कप को लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, “वर्ल्ड कप देखने के लिए अभी अभी नए 3डी चश्मे का ऑर्डर दिया है.” अंबाती रायडू के इस ट्वीट को विजय शंकर को लेकर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के दिए बयान पर तंज़ के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि उन्होंने खुलकर कुछ नहीं कहा है.




रायडू के 3डी चश्मे वाले इस ट्वीट को कुछ फैंस भी इस बात से जोड़कर देख रहे हैं कि मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने टीम के एलान के दौरान विजय शंकर को ‘3 डायमेंशनल’ खिलाड़ी बताते हुए उनकी उम्मीदवारी को मज़बूत बताया था.




आपको बता दें कि इस बार का वर्ल्ड कप इंग्लैंड और वेल्स में अगले महीने के अंत में 30 मई से शुरू हो रहा है. भारत अपना पहला मुकाबले पांच जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा. पाकिस्तान और भारत की भिड़ंत 16 जून को होगी.

ये है विश्वकप में जानें वाली 15 खिलाड़ियों वाली टीम इंडिया
रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली(कप्तान), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह.