(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
World Cup 2019: विराट के जाल में फंसे विंडीज़ कप्तान, चहल को पहले ही बताया आगे क्या होने वाला है!
World Cup 2019: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मैच में विराट की बल्ले से ज्यादा उनकी कप्तानी के लिए तारीफ हो रही है
विराट कोहली, एमएस धोनी और मोहम्मद शमी के कमाल के प्रदर्शन की मदद से टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ को 125 रनों से धूल चटाकर विश्वकप 2019 में एक और शानदार जीत दर्ज कर ली है.
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी और फिर 268 रन बनाए, इसके जवाब में वेस्टइंडीज़ की पारी बुरी तरह से महज़ 143 रनों पर ही सिमट गई. लेकिन बल्लेबाज़ी में जहां विराट और एमएस ने कमाल किया. वहीं गेंदबाज़ी में शमी, बुमराह और चहल ने विरोधी टीम को पस्त कर दिया.
कल रात के मैच में विराट की बल्ले से ज्यादा उनकी कप्तानी के लिए तारीफ हो रही है, दरअसल 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टंडीज़ की टीम 98 रन पर 4 विकेट गंवाकर खेल रही थी. क्रीज़ पर उनके कप्तान जेसन होल्डर और शिमरोन हेटमायर पारी को संभालने का काम कर रहे थे.
लेकिन तभी चहल को कप्तान कोहली ने गेंद सौंपी और होल्डर को आउट करने के लिए एक ऐसा जाल बिछाया जिसमें होल्डर खुद ब खुद आकर फंस गए. चहल के दूसरे ओवर की पांचवी गेंद से पहले कप्तान कोहली, चहल के पास गए और उन्हें समझाने लगे कि वो होल्डर ऐसी गेंद डाले जिससे की वो ड्राइव शॉट खेले. कैमरे पर विराट हाथ से इशारा करते भी नज़र आए कि ये ऐसा शॉट खेलेगा.
इसके बाद ओवर की पांचवी गेंद पर चहल ने एक फ्लाइटेड गेंद फेंकी जिसपर होल्डर ने बिल्कुल वैसे ही शॉट खेला जैसा विराट ने कहा था, उन्होंने कवर ड्राइव मारने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधे हवा रहते हुए कवर्स में खड़े फील्डर केदार जाधव के हाथों में चली गई. होल्डर 14 गेंदों में 6 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए.
जिसके बाद पूरी वेस्टइंडीज़ की टीम 143 रनों पर ढेर हो गई.
इसके बाद विराट कोहली की कप्तानी की जमकर तारीफ भी हुई.