![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
World Cup 2019: एक बार फिर से विश्व कप में हैट्रिक लेना चाहते हैं लसिथ मलिंगा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप 2007 में चार गेंद में चार विकेट लेने वाले श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की नजरें क्रिकेट के इस महासमर में एक और हैट्रिक लगाने पर है .
![World Cup 2019: एक बार फिर से विश्व कप में हैट्रिक लेना चाहते हैं लसिथ मलिंगा world cup 2019 lasith malinga aims for another hat trick at mega event says would be special to get one World Cup 2019: एक बार फिर से विश्व कप में हैट्रिक लेना चाहते हैं लसिथ मलिंगा](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/05/Untitled-design-2019-05-27T173434.232.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप 2007 में चार गेंद में चार विकेट लेने वाले श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की नजरें क्रिकेट के इस महासमर में एक और हैट्रिक लगाने पर है .
मलिंगा के हवाले से आईसीसी मीडिया ने कहा ,‘‘ मैं एक और हैट्रिक क्यो नहीं ले सकता. मैं कोशिश करूंगा और वह खास होगी .’’
मलिंगा को सनथ जयसूर्या (323 विकेट) से आगे निकलने के लिये एक और वनडे विकेट की जरूरत है और वह सर्वकालिक शीर्ष 10 की सूची में आ जायेंगे. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में चुनौतीपूर्ण हालात में गेंदबाजी में उन्हें मजा आता है.
मलिंगा ने कहा ,‘‘ इंग्लैंड में खेलने में मजा इसलिये आता है क्योंकि आपको हर हालात के अनुरूप ढलना होता है. कभी बहुत गर्मी तो कभी बहुत सर्दी और यह गेंदबाज के लिये असली चुनौती होती है .’’
आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस के अहम गेंदबाज मलिंगा ने इस बार 14 विकेट लिये. फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करके उन्होंने डैथ ओवरों में गेंदबाजी की एक नयी मिसाल पेश की.
उन्होंने कहा ,‘‘ आईपीएल में फिर कामयाबी मिलना अच्छा रहा. इससे आत्मविश्वास बढता है लेकिन यहां हालात एकदम अलग है और प्रारूप भी. मुझे पता है कि मैं विकेट ले सकता हूं और इससे मेरा आत्मविश्वास बढता है .’’
श्रीलंकाई टीम के बारे में उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी विश्व कप में खुद को साबित करने को बेताब हैं.
उन्होंने कहा ,‘‘ पहले हमारे पास कई बड़े नाम थे लेकिन ये खिलाड़ी भी काफी प्रतिभाशाली है और अपनी छाप छोड़ने को बेकरार भी .’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![प्रफुल्ल सारडा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c5ef6dff88b1e29afef1302b64c18ecb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)