कप्तान केन विलियम्सन (नाबाद 103) और हरफनमौला खिलाड़ी कोलिन डी ग्रांडहोम (60) के बीच हुई साझेदारी के दम पर बुधवार को एजबेस्टन मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हरा अपना विजयी क्रम जारी रखा है.


बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ और इसी कारण प्रति पारी 49 ओवरों का मैच कर दिया गया. दक्षिण अफ्रीका ने रासी डैर डुसेन और हाशिम अमला की संघर्षपूर्ण अर्धशतकीय पारियों के दम पर 49 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए.


दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने हालांकि कीवी टीम के लिए मुसीबतें पैदा कीं लेकिन खराब फील्डिंग और विलियम्सन-कोलिन की जोड़ी ने न्यूजीलैंड को 48.3 ओवरों में छह विकेट खोकर लक्ष्य तक पहुंचा दिया. लुंगी नगिदी ने 48वें ओवर में डी ग्रांडहोम को आउट कर मैच में रोमांच लाया लेकिन आखिरी ओवर में विलियम्सन ने अपना शतक पूरा किया और फिर एक रन लेकर टीम को जीत दिलाई.


लेकिन आखिरी ओवर से पहले तक ये बता पाना मुश्किल था कि किस टीम की जीत होगी. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने विलियमसन की शानदार पारी के बावजूद मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी. और आखिरी ओवर के रोमांच में न्यूज़ीलैंड भारी साबित हुआ.


आइये जानें आखिरी ओवर में क्या हुआ:


दरअसल 49 ओवर के इस मैच में 48वें ओवर की शुरुआत से पहले ऐसा लग रहा था कि न्यूज़ीलैंड की टीम इस मैच को आसानी से जीत लेगी, लेकिन पारी 48वें ओवर में एनगिडी ने इतनी शानदार गेंदबाज़ी की कि पहले खतरनाक डी ग्रैंडहोम को आउट किया और फिर महज़ 6 रन दिए.


अब पारी के आखिरी ओवर में न्यूज़ीलैंड को जीतने के लिे 8 रनों की दरकार थी, कप्तान विलियमसन 96 रन बनाकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे, दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने फेलुकवायो को गेंद सौंपी. पहली गेंद का सामना करने के लिए सैंटनर थे.


पहली गेंद पर सैंटनर ने समझदारी दिखाते हुए एक रन लेकर स्ट्राइक कप्तान विलियमसन को दी. लेकिन अगली गेंद पर तो मानो विलियमसन ने मैच खत्म करने का मन बना लिया था. विलियमसन ने इस गेंद को सीधे मिड विकेट की दिशा में छह रनों के लिए भेज दिया. इस छक्के के साथ न्यूज़ीलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के स्कोर की बराबरी कर ली और मैच को लगभग अपनी झोली में डाल लिया.


अगली गेंद पर फिर कप्तान विलियमसन ने गेंद को चार रनों के लिए बाउंड्री पार पहुंचाया और खेल खत्म कर दिया.


देखें वीडियो: