ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क जहां पहले ही अपनी टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं तो वहीं डेविड वॉर्नर भी अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में नंबर 1 पायदान पर है. इसी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेजेंड एलेन बॉर्डर ये कह चुके हैं कि वो पुरानी ऑस्ट्रेलियाई टीम को देख सकते हैं.
इसके पीछे अगर किसी का सबसे ज्यादा हाथ हैं तो वो स्टार्क और वॉर्नर हैं. वॉर्नर ने अब तक कुल 8 मैचों में 516 रन बनाए हैं जहां उनके दो शतक और तीन अर्धशतक हैं. वहीं फिंच के नाम 504 रन हैं जहां 2 शतक और तीन अर्धशतक हैं.
वहीं शाकिब अल हसन के भी 6 मैचों में कुल 476 रन हैं जहां उनके नाम दो शतक और 3 अर्धशतक हैं. इंग्लैंड के जो रूट और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन भी भी चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. तो चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट जहां अब दो भारतीय बल्लेबाज भी शामिल हो चुके हैं.
डेविड वॉर्नर- 8 मैच- 516 रन
एरॉन फिंच- 8 मैच- 504 रन
शाकिब अल हसन-- 6 मैच- 476 रन
जो रूट- 8 मैच- 476 रन
केन विलियमसन-7 मैच- 454 रन
रोहित शर्मा- 6 मैच- 440 रन
विराट कोहली- 6 मैच- 382 रन
बाबर आजम- 7 मैच- 378 रन
बेन स्टोक्स- 8 मैच- 370 रन
जॉनी बेयरस्टो- 8 मैच- 356 रन