वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली 18 रनों के हार के बाद अब टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है. लेकिन टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा अभी भी नंबर 1 पायदान पर हैं. वर्ल्ड कप में रोहित के नाम 5 शतक और एक अर्धशतक था. इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड कप में कुल 648 रन बनाए.


रोहित शर्मा को अगर कोई पीछे छोड़ सकता था तो वो सिर्फ डेविड वॉर्नर ही थे. कल के मैच के दौरान ऐसा लग रहा था कि वो पीछे छोड़ देंगे लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उन्हें रन नहीं बनाने दिया. अब वॉर्नर दूसरे नंबर पर हैं.


इंग्लैंड के हाथों कल मिली हार के बाद अब ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और इंग्लैंड के मिडल ऑर्डर बैट्समैन जो रूट ही दो ऐसे बल्लेबाज अब बचे हैं जो रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकते हैं. रूट ने चौथे स्थान पर खेलते हुए अब 10 इनिंग्स में कुल 549 रन बनाए हैं तो वहीं विलियमसन उनसे सिर्फ एक रन ही पीछे हैं. दोनों न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा.


बांग्लादेश के ऑल राउंडर शाकिब अल हसन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं उनके कुल 606 रन हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और 5 अर्धशतक जड़े थे. रोहित शर्मा अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ रन बनाते तो वो सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते थे जो उन्होंने साल 2003 के वर्ल्ड कप में बनाए थे. सचिन के नाम कुल 673 रन हैं. रोहित शर्मा को सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 27 रनों की जरूरत थी.