बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बार फिर आईसीसी विश्व कप-2019 में रनों की रेस में अव्वल स्थान हासिल कर लिया है. रोहित ने शनिवार को हेडिंग्ले में श्रीलंका के खिलाफ जारी मैच में बेहतरीन पारी खेल इस विश्व कप 600 का आंकड़ा पार कर लिया. वह अब इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.


रोहित ने शाकिब अल हसन को पीछे किया, जिन्होंने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ 64 रनों की पारी खेली थी और टूर्नामेंट का अंत आठ मैचों में 606 रनों के साथ किया था.


इस मैच से पहले रोहित के 544 रन थे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतक जमाया और शाकिब को पीछे किया. इस सूची में आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर तीसरे स्थान पर हैं. उनके 516 रन हैं.


इसी के साथ रोहित एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत के सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं. सचिन ने दक्षिण अफ्रीका में खेले गए विश्व कप में 673 रन बनाए थे.


रोहित विश्व कप में 600 का आंकड़ा छून वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले सचिन ने 2003, आस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने 2007 और शकिब ने इसी विश्व कप में यह मुकाम हासिल किया है.


रोहित ने इस विश्व कप में अब तक चार शतक लगाए हैं और पांचवें की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. अगर वह ऐसा करने में सफल रहे तो वह विश्व कप के किसी एक संस्करण में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.