आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है जहां सभी टीमें तकरीबन अपने अपने मैच खेल चुकी हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर ये कहा जा रहा है कि भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है. लेकिन अभी कुछ भी कहना मुमकिन नहीं है. इस दौरान बल्लेबाज जहां जमकर रन बना रहे हैं तो वहीं गेंदबाज भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.


गेंदबाजों की लिस्ट में अगर सबसे ज्यादा विकेट लेने की अगर बात करें तो मिचेल स्टार्क लीडिंग विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ स्टार्क का दमदार प्रदर्शन जिसमें उन्होंने 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था. वहीं अब वो 24 विकेट के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं.


इसके बाद न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन का नंबर आता है जिनेक नाम कुल 17 विकेट हैं. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर है जिनके नाम कुल 16 विकेट हैं. इसके बाद इंग्लैंड के जोफरा ऑर्चर हैं जो 16 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं.


पांचवें नंबर पर भारत के मोहम्मद शमी ने जिन्होंने 3 मैच में 13 विकेट लेकर कमाल कर दिया. इस दौरान अब उनके कुल 13 विकेट हैं.


इस लिस्ट में बाकी के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 13, मार्क वुड 13, क्रिस मोरिस 12, पैट कमिंस 12 और शेल्डन कोट्रेल 11 विकटों के साथ लिस्ट में बने हुए हैं.