आज आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में एक बड़ा मुकाबला खेला जाना है, टीम इंडिया आज इंग्लैंड के खिलाफ अपने विश्वकप अभियान का सातवां मैच खेलने उतरेगी. अगर टीम इंडिया आज का मैच जीत जाती है तो वो विश्वकप की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान के साथ क्वालीफाई कर जाएगी.


टीम इंडिया आज अपना अगला मैच विश्वकप की मेज़बान टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है. वहीं टूर्नामेंट की शुरुआत में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड टीम के लिए ये मैच करो या मरो वाला है. आज इंग्लैंड की टीम के लिए जीत बेहद ज़रूरी है. वो पॉइंट्स टेबल में 8 पॉइंट्स के साथ पांचवे स्थान पर है अगर आज वो हारे तो फिर उनके लिए सेमीफाइनल का रास्ता दूसरी टीमों के भरोसे बहुत मुश्किल हो जाएगा.


लेकिन आज भारतीय टीम अगर जीत जाती है तो फिर मेज़बान इंग्लैंड के लिए हालात बेहद खराब हो जाएंगे और फिर खुद की जीत के साथ-साथ उसे बाकी टीमों की हार पर भी निर्भर रहना होगा. लेकिन आज भारत की जीत की दुआएं पाकिस्तान और बांग्लादेश में ज़रूर हो रही होगी क्योंकि उसकी जीत से पाकिस्तान और बांग्लादेश के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बढ़ जाएंगे.


लेकिन इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने ऐसे बयान दिए जिसे सुनकर किसी भी क्रिकेट के जानकार को यकीन नहीं हो रहा. दरअसल सिकंदर बख्त और बासित अली ने कहा है कि भारतीय टीम आज इंग्लैंड के खिलाफ जानबूझकर हार सकती है. इनके इस बयान पर अब टीम इंडिया के दिग्गज और विश्वविजेता कप्तान कपिल देव का बयान आया है.


कपिल पाजी ने एबीपी न्यूज़ से खास बात करते हुए कहा है कि ''मैंने सुना के मेरे साथी क्रिकेटर ऐसा कह रहे थे कि आज भारत जान बूझकर हार जाएगा. क्या अगर आज हालात ऐसे नहीं होते और वो हमारी जगह होते तो क्या वो हार जाते. मुझे तो ऐसी सोच पर ही खराब लगता है कि वो ऐसा कैसे सोच सकते हैं.''


क्रिकेट की बाकी सभी खबरों के लिए पढ़ते रहिए www.wahcricket.com