WATCH World Cup 2019 NZvsSA: विश्वकप इतिहास में हिट विकेट होने वाले 10वें बल्लेबाज़ बने मार्टिन गुप्टिल
World Cup 2019: न्यूज़ीलैंड की टीम ने इस मैच को भले जीत लिया हो लेकिन उनकी टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल को अपने विकेट का हमेशा मलाल रहेगा.
![WATCH World Cup 2019 NZvsSA: विश्वकप इतिहास में हिट विकेट होने वाले 10वें बल्लेबाज़ बने मार्टिन गुप्टिल world cup 2019 martin guptill out hit wicket against south africa WATCH World Cup 2019 NZvsSA: विश्वकप इतिहास में हिट विकेट होने वाले 10वें बल्लेबाज़ बने मार्टिन गुप्टिल](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/06/Untitled-design-2019-06-20T084838.315.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कप्तान केन विलियम्सन (नाबाद 103) और हरफनमौला खिलाड़ी कोलिन डी ग्रांडहोम (60) के बीच हुई साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हरा अपना विजयी क्रम जारी रखा है.
पहले दक्षिण अफ्रीका ने रासी डैर डुसेन और हाशिम अमला की संघर्षपूर्ण अर्धशतकीय पारियों के दम पर 49 ओवर के इस मैच में छह विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए.
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने हालांकि कीवी टीम के लिए मुसीबतें पैदा कीं लेकिन खराब फील्डिंग और विलियम्सन-कोलिन की जोड़ी ने न्यूजीलैंड को 48.3 ओवरों में छह विकेट खोकर लक्ष्य तक पहुंचा दिया.
लेकिन इस मैच को भले ही न्यूज़ीलैंड की टीम ने जीत लिया हो लेकिन उनकी टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल को अपने विकेट का हमेशा मलाल रहेगा.
दरअसल गुप्टिल कल रात मैच में हिट विकेट आउट हो गए और इस तरह वो विश्वकप इतिहास में हिट विकेट आउट होने वाले 10वें और विश्वकप 2019 के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. इसके साथ ही विश्वकप इतिहास में वो हिटविकेट होने वाले न्यूज़ीलैंड के भी पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
न्यूज़ीलैंड की टीम जब 49 ओवर में 242 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो 15वें ओवर में फिलुकवायो की आखिरी गेंद पर मार्टिन गुप्टिल ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान वो अपना बैलेंस खो बैठे और दो बार घूमते हुए विकेट से जा टटकाए. गुप्टिल इस तरह से हिट विकेट हुआ कि किसी को यकीन ही नहीं हुआ.
देखें वीडियो:
An unfortunate dismissal for Martin Guptill in Wednesday's game!
(Don't miss that reaction from #FafDuPlessis!)#CWC19 | #NZvSA pic.twitter.com/NWxByjDjm9 — Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 20, 2019
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)