विश्व कप 2019 में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने अपनी निराशा जाहिर की है. इस हार के साथ ही बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है.


भारत के खिलाफ मिली हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि उनकी टीम को यह मैच जीतना चाहिए था, लेकिन किस्मत खराब होने के कारण उनकी टीम मैच हार गई.


बांग्लादेश आखिर तक मैच में बनी हुई थी लेकिन जसप्रीत बुमराह ने 48वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट लेकर बांग्लादेश को हार की तरफ भेज दिया.


मैच के बाद मुर्तजा ने कहा, "यह अच्छा प्रयास था, लेकिन हमें यह मैच जीतना चाहिए था. अगर हम में से कोई एक 80-90 रन करता तो यह अलग मैच हो सकता था. हमें थोड़ी किस्मत की जरूरत थी. शाकिब अल हसन बेहतरीन फॉर्म में हैं. मुश्फीकुर रहीम भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं."


भारत के लिए इस मैच में रोहित शर्मा ने 104 रनों की पारी खेली लेकिन जब वे नौ रनों के निजी स्कोर पर थे तभी तमीम इकबाल ने उनका कैच छोड़ दिया था.


इस पर मुर्तजा ने कहा, "रोहित का कैच छूटना काफी निराशाजनक था, लेकिन इस तरह की चीजें होती रहती हैं. पाकिस्तान के खिलाफ हमें अपना सर्वश्रेष्ठ खेलना होगा."