लंदन: पाकिस्तान को अगर आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे आज लार्ड्स स्टेडियम में बांग्लादेश् के साथ होने वाले मुकाबले के दौरान एक असम्भव सा दिखने वाला लक्ष्य हासिल करना होगा. इंग्लैंड की तरफ से न्यूजीलैंड को हराए जाने के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जाना काफी मुश्किल हो गया है. वह आगे तभी जा सकता है, तब वह पहले बल्लेबाजी करे और 400 का स्कोर खड़ा करे और फिर बांग्लादेश को 84 रनों पर आउट कर दे.


क्या कहते हैं समीकरण?


समीकरण यह है कि अगर पाकिस्तान टॉस हार जाता है तो वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा और अगर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी लेता है तो उसे यह मैच 316 रनों से हर हाल में जीतना होगा. यह जीत का वह अंतर है, जो अब तक वनडे इतिहास में अब तक किसी भी टीम ने हासिल नहीं किया है. इस विश्व कप में पाकिस्तान का अब तक का सफर 1992 की तरह ही रहा है. फर्क बस यह है कि उस साल पाकिस्तानी टीम नॉकआउट स्तर पर पहुंच गई थी लेकिन इस साल उसके रास्ते काफी कठिन हैं.


 इंग्लैंड की जीत से फिरा पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी


भारत और आस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम ने शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड को हराया था और खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा था लेकिन इसके लिए उसे इंग्लैंड के मैच पर निर्भर रहना था. अगर इंग्लैंड की टीम अपने दोनों मैच हार जाती तो फिर पाकिस्तान का रास्ता साफ हो जाता.


दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा मैच


दूसरी ओर, बांग्लादेश की टीम ने इस विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यह टीम सेमीफाइनल की दौड़ में नहीं है लेकिन उसने अपने हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन के दम पर बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने प्रशंसकों को खुशी मनाने का मौका दिया है. बांग्लादेश टीम जीत के साथ विश्व कप से विदाई चाहेगी और उसमें पाकिस्तान को हराने का पूरा दमखम है. मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें-


WC19: वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 23 रन से हराया, इकराम की 86 रन की पारी बेकार गई


जानिए- सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला किस स्थिति में किस टीम से हो सकता है, समझें पूरा गणित


इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद अंबाती रायडू को विराट कोहली ने दी भविष्य के लिए शुभकामनाएं


न्यूजीलैंड की हार से नाखुश शोएब अख्तर ने क्रिकेट की क्वालिटी पर उठाए सवाल