वर्ल्ड कप 2019: मोहम्मद आमिर ने किया अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन, 30 रन देकर 5 विकेट झटके
साल 2003 के बाद यानी की वसीम अकरम के 5-28 के बेस्ट प्रदर्शन के बाद आमिर पाकिस्तान की तरफ से दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
वर्ल्ड कप 2019 में आज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का मुकाबला चल रहा है. इस दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. आमिर ने 30 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहले इनिंग्स में 307 रनों पर ऑल आउट हो गई. वहीं एक समय ऐसा था जब बिना किसी नुकसान के टीम का स्कोर 146 रन था. साल 2003 के बाद यानी की वसीम अकरम के 5-28 के बेस्ट प्रदर्शन के बाद आमिर पाकिस्तान की तरफ से दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
बता दें कि डेविड वॉर्नर की शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 307 रनों का लक्ष्य दिया है. इस दौरान जहां शुरू में पाकिस्तान की गेंदबाजी नहीं चली तो वहीं अंत में आमिर ने ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. 10 ओवर के स्पेल में आमिर का स्टैट्स 10-2-30-5 रहा. 4 सालों के भीतर किसी पाकिस्तानी पेसर का ये सबसे बढ़िया स्पेल है.
आमिर ने इस दौरान एरॉन फिंच, शॉन मार्श, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी और मिचेल स्टॉर्क का विकेट लिया.
वनडे में आमिर का प्रदर्शन
5/10- ऑस्ट्रेलिया- 2019 4/28- श्रीलंका- 2009 3/16- भारत- 2017 3/24- वेस्टइंडीज- 2009
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)