साल 2019 में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने मोहम्मद शमी
विश्व कप 2019 में धमाकेदार गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद शमी भारती क्रिकेट टीम के लिए इस साल सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विश्व कप 2019 में धमाकेदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं. शमी को विश्व कप में सिर्फ दो मैचों में खेलने का मौका मिला है जिसमें उन्होंने 8 विकेट चटकाए हैं. इसके साथ ही शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार हैट्रिक भी अपने नाम किया.
इस दमदार प्रदर्शन के साथ ही शमी के नाम वनडे क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. शमी इस साल भारत के लिए अबतक खेले गए वनडे मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
शमी ने 1 जनवरी 2019 से लेकर अबतक कुल 13 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 27 विकेट लिए. शमी का इन 13 मैचों में इकॉनमी रेट 4.90 का रहा. इस दौरान उनका बेहतरीन प्रदर्शन 16 देकर चार विकेट रहा है.
वहीं आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शमी से काफी काफी पीछे हैं. बुमराह इस साल 10 वनडे मैच में सिर्फ 16 विकेट ही ले पाए हैं जिसमें उनका इकॉनमी रेट 4.73 का है.
इस मामले में शमी ने भारत के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा है. चहल इस साल भारतीय टीम के लिए कुल 12 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम कुल 26 विकेट दर्ज है.
चहल के अलावा के कुलदीप यादव ने 16 मैचों में 24 और भुवनेश्वर कुमार ने 13 मैचों में 24 विकेट लिए हैं.