आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 अब अपने तीसरे हफ्ते में पहुंच चुका है जहां अब सेमीफाइनल की तस्वीर धीरे- धीरे साफ होने लगी है. टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी. तो वहीं आज अफगानिस्तान और भारत का मैच और न्यूजीलैंड- वेस्टइंडीज का मुकाबला ये फैसला करेगा कि कौन सी टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर होगी.


चार मैचों में तीन मैच जीतने वाली भारतीय टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. भारत अभी तक दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को हरा चुका है तो वहीं बारिश के कारण टीम का मैच न्यूजीलैंड के साथ नहीं हो पाया था. वहीं मेजबान इंग्लैंड की अगर बात करें तो टीम 6 मुकाबले में से 4 मुकाबला जीत चुकी है.


ऑस्ट्रेलिया इस लिस्ट में सबसे ऊपर है जहां टीम ने 6 मुकाबलों में से 5 मुकाबले अपने नाम किए हैं. टीम न्यूजीलैंड से एक प्वाइंट आगे है. टीम को एक मुकाबले में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.


सबसे ज्यादा रन


इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर सबसे ऊपर है जहां वो अभी तक 6 मैचों में कुल 447 रन बना चुके हैं. इसके बाद बांग्लादेश के शाकिब अल हसन है जिनके नाम कुल 425 रन हैं. तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट हैं जिन्होंने 6 मैचों में 424 रन बनाए हैं.


चौथे नंबर पर एरॉन फिंच हैं इन्होंने 6 मुकाबलों में 396 रन बनाए हैं. पांचवें नंबर पर भारत के रोहित शर्मा है जिन्होंने 4 मैचों में 320 रन बनाए हैं.


सबसे ज्याद विकेट


इस लिस्ट में सबसे ऊपर इंग्लैंड के तेज गेंदबाद जोफरा ऑर्चर हैं जिन्होंने 6 मैचों में कुल 15 विकेट लिए हैं. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क है जिन्होंने 6 मैचों में 15 विकेट लिए हैं.


तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर हैं जिन्होंने 4 मैचों में कुल 13 विकेट लिए हैं. चौथे नंबर पर मार्क वुड हैं जिन्होंने 5 मैचों में 12 विकेट लिए हैं और पांचवे नंबर पर न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन हैं जिन्होंने 4 मैचों में कुल 11 विकेट लिए हैं.


प्वाइंट्स टेबल


ऑस्ट्रेलिया- 10 प्वाइंट्स
न्यूजीलैंड- 9 प्वाइंट
इंग्लैंड- 8 प्वाइंट
भारत- 7 प्वाइंट